महेश नवमी के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में रक्तदान शिविर और गौशाला में चारा एवं लापसी का आयोजन किया गया। महेश सेवा संस्थान द्वारा 27वां रक्तदान शिविर श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया।
इसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कुल 92 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के साथ ही स्वर्गीय कृष्ण कुमार काबरा स्मृति न्यास द्वारा कलडवास स्थित शिव शंकर गौशाला में चारा एवं लापसी भोग का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में बड़ी स्थित टीबी हॉस्पिटल में मरीजों को भोजन भी करवाया। महेश सेवा संस्थान के सदस्यों का कहना है कि महेश नवमी पर सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही सेवा कार्य भी किए जाते हैं। जिसमें समाजजनों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सदन से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी इसमें पांच झांकियां और 5 घोड़े शामिल होंगे। झांकियों में राम सीता कृष्ण महादेव गणपति, श्री कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा के आगे पांच गौरव पर छोटी बालिका सवार रहेगी। यह शोभायात्रा दिल्ली गेट बापू बाजार सूरजपोल अस्थल मंदिर होते हुए हेमराज अखाड़ा पहुंचेगी। जहां पर इस शोभायात्रा का समापन होगा। समापन से पूर्व महा आरती का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद महा प्रसादी का आयोजन होगा जिसमें समाज के लोगों द्वारा महा प्रसादी ग्रहण किया जाएगा।