उदयपुर। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और सर्द हवा ने प्रदेश के साथ लेकसिटी में भी सर्दी बढ़ा दी है। सोमवार को सुबह से चल रही शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम पारा 5 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से प्रदेश के साथ उदयपुर में सर्दी और तेज होने की संभावना है।
सर्द हवाओं से इन जिलो में गिरा तापमान
जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में सोमवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, इससे ठंड बढ़ गई। हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये इस सीजन में आबू का सबसे कम तापमान है। आबू में सर्द हवा चलने दिन के तापमान में भी गिरावट हुई।
अब आगे क्या?
मौसम विज्ञान केंद्र सोमवार से पूरे प्रदेश में सर्द हवा का प्रभाव और तेज होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही शेखावाटी समेत उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के जिलों में तापमान गिरेगा।
मौसम विभाग ने आज चूरू जिले में शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 10, 11 और 12 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अलावा जयपुर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, अलवर और दौसा जिलों में भी सर्द हवाएं चलने से सुबह-शाम सर्दी तेज रहने का अनुमान है।