उदयपुर। विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले की आठों विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आए राष्ट्रीय स्तर के नेता भी अपने प्रत्याशियों को चुनाव नहीं जीतवा पाए। उदयपुर की वल्लभनगर नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव नहीं जीता पाए। इसी तरह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के लिए रोड़ शो किया और ग्रामीण प्रत्याशी विवेक कटारा के समर्थन में आम सभा भी की पर शहर प्रत्याशी और ग्रामीण प्रत्याशी को नहीं जीता पाए। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ को नहीं जीता पाए।
विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले की आठ विधानसभा चुनाव में मतगणना के बाद 6 पर भाजपा और 2 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले में भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता उदयपुर में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया और चुनावी सभाएं भी की गई थी। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीगगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड़ शो भी किया था, पर वे उसे नहीं जीता पाए। इसी तरह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वल्लभनगर प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में कुराबड़ में रोड़ शो किया था पर प्रीति शक्तावत नहीं जीत पाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने उदयपुर में सभा की थी। उन्होंने जो सभा उदयपुर के दक्षिण विस्तार योजना क्षेत्र में की थी वह ग्रामीण विधानसभा का क्षेत्र था। यहां पर सभी की तो भाजपा उदयपुर के छ: प्रत्याशी और नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वल्लभनगर के कुराबड़ में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत के लिए सभा की। इस सभा के बाद भी यहां से वर्तमान विधायक प्रीति शक्तावत को नहीं जीता पाए और यहां से भाजपा जीत गई।
जेपी नड्डा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उदयपुर शहर विधानसभा प्रत्याशी ताराचंद जैन व ग्रामीण प्रत्याशी फूल ङ्क्षसह मीणा के लिए रोड शो किया। वे रोड शो के जरिए उदयपुर शहर व ग्रामीण दोनों विधानसभा के उम्मीदवारों के समर्थन में उदयपुर के बाजारों में निकले। भाजपा के शहर से ताराचंद जैन और ग्रामीण से फूलसिंह मीणा जीत गए ।
मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने उदयपुर के मावली में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक विशाल सभा का आयोजन किया था। इस सभा का असर यह हुआ कि मावली से कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी चुनाव जीत गए ।
राजनाथ सिंह
केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उदयपुर जिलेमें दो सभाएं की थी। खेरवाड़ा में भाजपा उम्मीदवार नानालाल अहारी और झाड़ोल विधानसभा के कोटड़ा में भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल खराड़ी के समर्थन में सभा संबोधित की। यहां बाबूलाल जीत गए और नानालाल चुनाव हार गए।
अशोक गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर में उदयपुर शहर से प्रत्याशी गौरव वल्लभ के लिए रोड शो निकाला और ग्रामीण में उम्मीदवार विवेक कटारा के लिए सभा की। वे झाड़ोल में भी हीरालाल दरांगी के लिए सभा करके आए। ये तीनों सीटें कांग्रेस हार गई।
योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबोक में मावली से बीजेपी प्रत्याशी केजी पालीवाल और वल्लभनगर से प्रत्याशी उदयलाल डांगी के समर्थन में सभा की। मावली से कृष्णगोपाल पालीवाल हार गए और वल्लभनगर से भाजपा के उदयलाल डांगी जीत गए।
भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने उदयपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ के लिए रोड शो किया। गौरव यहां हार गए।
हेमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री सरमा ने उदयपुर में दो सभाएं तीन विधानसभा की। खेरवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार नानालाल अहारी, सलूंबर से अमृतलाल मीणा और झाड़ोल से बाबूलाल खराड़ी के समर्थन में सभा ली थी। इसमें वे सलूंबर और झाड़ोल भाजपा जीत गई और खेरवाड़ा हार गई।
वसुन्धरा राजे
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे गोगुन्दा में भाजपा प्रत्याशी प्रताप भील के लिए प्रचार करने आई थी और एक आमसभा भी की थी। यहां से भाजपा के प्रताप भील चुनाव जीत गए।