उदयपुर बारिश का क्रम टूटा है, लेकिन कैचमेंट से बांधों में आवक बरकरार है। जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र का मानसी वाकल बांध लबालब हो गया है। 581.2 मीटर क्षमता वाले बांध का जलस्तर 581 मीटर हो गया।
बांध के लबालब होने के बाद जल संसाधन विभाग ने बीती रात 10 बजे बांध का एक गेट दो इंच खोल दिया। यह पानी सीधे गुजरात जा रहा है। यह पानी बांध के गेट से निकलकर गुजरात के साबरमती में समाहित हो रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार मानसी वाकल बांध निर्धारित भराव क्षमता समुद्र तल से 581.20 मीटर तक भरने के बाद अब ऊपरी क्षेत्र से आवक कम है।
उन्होंने बताया कि बांध की भराव क्षमता 861.95 एमसीएफटी है। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सतर्क किया है। दो दिन से कैचमेंट एरिया के बारिश नहीं हो रही है। जानकार बताते है कि अगर कैचमेंट क्षेत्र में बारिश होती है तो ऐसी स्थिति में बांध के तीनों गेट खोल सकते हैं।