मनमोहन सिंह व टोनी ब्लेयर की शिखर वार्ता रही थी चर्चा में
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर हैं। उन्होंने गुरूवार की रात को एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। मनमोहन सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री के साथ एक बड़े अर्थशास्त्री के रूप में जाना जाता था। उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए नई वित्त निति लागू की तो वहीं प्रधानमंत्री रहते हुए कई ऐसे कार्य किए जो अविस्मरणीय है उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उसमें सूचना का अधिकार हो या फिर रोजगार गांरटी योजना या फिर आधार कार्ड। मनमोहन सिंह की सरकार ही सबसे पहले आधार कार्ड लागू किया था। मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओ ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी हैं।
उदयपुर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जुड़ी यादे
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए और उससे पहले भी कई बार उदयपुर आए, मनमोहन सिंह के उदयपुर में सबसे खास यादगार पल 2005 में थे, जब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से एक विशेष शिखर वार्ता को लेकर उदयपुर आए थे। इसके बाद वह 2006 में विद्याभवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उदयपुर आए थे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर एक विशेष शिखर वार्ता के लिए 8 सितंबर 2005 में उदयपुर आए थे।
यह मुलाकात दो देशों के बीच संबंधों को नई दिशा देने के साथ ही वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के नए आयाम स्थापित करने के लिए आयोजित की गई थी। इस शिखर वार्ता में अंतरराष्ट्रीय व्यापार, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शांति, और आर्थिक विकास जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई थी। डॉ. मनमोहन सिंह ने जहां भारत की आर्थिक प्रगति और वैश्विक भूमिका को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया, वहीं टोनी ब्लेयर ने ब्रिटेन के दृष्टिकोण से वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
विद्या भवन के तत्कालीन अध्यक्ष जगत मेहता के निमंत्रण पर उदयपुर आए थे पूर्व प्रधानमंत्री
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लेकसिटी से कई यादे जुडी हुई हैं। मनमोहन प्रधानमंत्री रहते हुए विद्याभवन सोसायटी के कार्यक्रम में शिरकत करने उदयपुर पहुंचे थे। विद्याभवन संस्था 100 वर्ष पुरानी हैं। विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए बताया कि तत्कालीन अध्यक्ष जगत मेहता के निमंत्रण पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विद्या भवन संस्थान का दौरा किया था। उन्होंने विद्या भवन को एक “तीर्थ” की संज्ञा दी, जो उनके दृष्टिकोण और विद्या भवन के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।
पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने साझा किए अनुभव
पूर्व सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनको पांच साल तक सदन में प्रधानमंत्री के साथ रहने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह शालीन स्वभाव के थे और उन्होंने कभी भी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाई। मीणा ने यह भी कहा कि जब वे तत्कालीन राजस्थान सरकार में खेल मंत्री थे तब मनमोहन सिंह उदयपुर आए थे और उस समय उनके साथ रहने का मौका मिला। मीणा ने यह भी कहा कि उसके कुछ समय बाद ही मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बन गए लेकिन कभी भी उन्हें अपने पद का घमंड नहीं था वे सभी से एक जैसा व्यवहार करते थे।