उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात ले जाई जा रही 35 लाख रूपए मूल्य की 501 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह ट्रक लुधियाना से रवाना होकर करीब 1200 किलोमीटर शराब परिवहन कर चुका था और गुजरात सीमा से पहले पकड़ा गया।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रक को उदयपुर से खेरवाड़ा की ओर आ रहा है, जिसमें अवैध रूप से शराब परिवहन कर गुजरात की ओर ले जाई जा रही है।
इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई किशोर कुमार, हैड कांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल मनीन्द्रसिंह, अंशुल की टीम ने टोलनाका से पहले अहमदाबाद रोड पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान उदयपुर तरफ से एक आईशर ट्रक आता हुआ नजर आया।
जिसको रूकवाकर चैक किया तो पीछे प्लास्टीक के कट्टो के नीये शराब भरा होना सामने आया। ट्रक को थाने पर ले जाकर खड़ा कर चैक किया तो अंदर कपडे की करतनों से भरे कट्टो की आड मे कार्टन रखे हुए थे। पुलिस ने ट्रक में से 501 अवैध शराब के कार्टन बरामद किए।
पुलिस ने ट्रक चालक मगाराम पुत्र आसुराम जाट निवासी मेघवालों की ढाणी सेतरा रामसर बाड़मेर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि चालक यह ट्रक को लुधियाना से अहमदाबाद की तरफ ले जा रहा था।
इस शराब का बाजार मूल्य करीब 35 लाख रूपए है। यह ट्रक लुधियाना से करीब 1200 किलोमीटर चलकर गुजरात सीमा तक आ चुका था। जिसे खेरवाड़ा पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।