शहर में आज से रविवार तक कई इलाकों में वाटर सप्लाई बाधित होगी। असल में निर्माण कार्य के दौरान लाइन शिफ्टिंग के चलते यह कार्य किया जा रहा है।
शहर के पारस तिराहे से पहले से पटेल सर्कल वाली रोड पर उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए जा रहे फ्लाईओवर कार्य के चलते दूधतलाई से पटेल सर्कल पंप हाउस तक आने वाली राइजिंग लाइन की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पटेल सर्कल पंप हाउस पर दो दिन पानी नहीं पहुंचेगा इससे यहां से की जाने वाली सप्लाई शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बाधित रहेगी। शनिवार को की जाने वाली जलापूर्ति सोमवार को और रविवार को की जाने वाली जलापूर्ति मंगलवार को किया जाना संभव होगा।

इलाके जहां वाटर सप्लाई प्रभावित होगी
- शुक्रवार को स्वराज नगर 1 से 12 नम्बर गली, रेलवे, एमईएस, मिलिट्री पुलिस लाइन, गोविंद नगर,गोवर्धन विलास नई बस्ती में सप्लाई नहीं की जाएगी।
2. इसके बाद शनिवार-रविवार को गोवर्धन विलास गांव, मेघवालों का मोहल्ला, हवा मंगरी, हिरणमगरी सेक्टर- 13, हिरणमगरी सेक्टर-11, वकील कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, रूपा जी की बाड़ी, नई बस्ती, गोविंद नगर, माली कॉलोनी, टेकरी, टेक्नो इंडिया गली, बसंत विहार, आवरी माता कच्ची बस्ती, पीपली चौक गायरियावास, पुलिस लाइन,स्वराज नगर, रेगर कॉलोनी, सेंट्रल एरिया, गायरियावास, राजेंद्र नगर, कालूरामजी की बाड़ी, महाराणा प्रताप नगर, अखाड़ा बस्ती, सूर्या एस्टेट, राम सिंह जी की बाड़ी, कच्ची बस्ती, दीवानशाह कॉलोनी व संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति पाइपलाइन शिफ्टिंग के बाद की जाएगी।




