उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल गोगुंदा क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात एक बार फिर से गोगुंदा-बगडूंदा रोड पर जोगियों का गुड़ा के पास सड़क किनारे एक तेंदुए के दिखने से हड़कंप मच गया। इस सड़क से गुजर रहे एक कार चालक ने तेंदुए का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रविवार देर रात हुकमीचंद सुथार अपने बेटे और भतीजे के साथ उंडीथल जा रहा था। उसी दौरान सड़क किनारे तेंदुआ भैंस का मांस खाते हुए दिखाई दिया। तेंदुआ दिखाई देने के बाद कार चालक ने कार को तेंदुए के नजदीक ले जाकर रोका तो वहीं मांस खाता हुआ दिखाई दिया। इस पर हुकमीचंद सुथार ने कार में ही बैठकर तेंदुए का वीडियो बना लिया और उसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में तेंदुआ कार की रोशनी पड़ने के बाद अपने शिकार को वहीं पर छोडकर पास में बनी दीवार कूदकर जंगल की और चला जाता है लेकिन उससे पहले उसने कार चालक की और देखा लेकिन कार की रोशनी अधिक होने और कार के कुछ समय तक वहां पर खडी रहने की वजह से तेंदुए ने वहां से जाना ही ठीक समझा। इस वीडियों के वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को तेंदुए के मूवमेंट की सूचना दी।
बता दे 2 माह पहले जब गोगुंदा इलाके में जब आदमखोर तेंदुए का आंतक था और एक साथ नौ लोगों को अपना शिकार बनाया था उसी दौरान इस क्षेत्र की एक महिला को तेंदुआ उठाकर ले गया था, इससे महिला की मौत हो गई थी। अब तेंदुए के मूवमेंट ने ग्रामीणों की नींद उडा दी है। तेंदुए के लगातार मूवमेंट से ग्रामीणों ने वन विभाग से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि तेंदुए के मूवमेंट से ग्रामीणो में खौफ है और कोई भी अकेला बाहर निकलने से डर रहा है। ऐसे में इस समस्या का स्थाई समाधान निकलना चाहिए।