उदयपुर। शहर के रिहायशी इलाको में लगातार तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है। तेंदुए के मूवमेंट से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई है। पहले नीमच माता सहित आसपास के क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट था अब गुरूवार देर रात को बड़गांव के रिहायशी इलाके तेंदुआ नजर आया है। इसके बाद आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई। तेंदुआ श्री कॉम्पलेक्स कॉलोनी में घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लोगों को रात के समय जब कुत्तों के भौंकने की तेज आवाजें कई देर तक सुनाई दी।
तो उन्हें तेंदुए के आने की आशंका हुई। हांलाकि उस समय तो कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकला लेकिन शुक्रवार सुबह जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया। जिसके बाद लोग सहम गए। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी और लेपर्ड को पकड़ने के मांग की। बड़गांव से 6 से 8 किमी दूर जंगल है ऐसे में वहां लेपर्ड का अक्सर मूवमेंट रहता है लेकिन श्री कॉम्पलेक्स कॉलोनी जैसे आबादी इलाके में तेंदुआ पहली बार नजर आया हैं। बीते दिनों बड़गांव के आसपास गांव में तेंदुए के द्वारा मवेशियों और ग्रामीणों पर हमला करने की घटनाएं सामने आ चुकी है। इससे पहले ग्रामीण इलाको में भी तेंदुए की दस्तक देखी गई हैं।
वन विभाग से की पिंजरा लगाने की मांग
बडंगाव के रिहायशी कॉलोनी श्री कॉम्पलेक्स में रहने वाले लोगों ने तेंदुए के मूवमेंट के बाद वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। लोगों की माने तो यह तेंदुआ देर रात को रिहायशी इलाके में आया, अगर दिन में आता तो शायद यह तेंदुआ दिन में आता तो अनहोनि घटना हो सकती थी।