हेरिटेज और कल्चर के नाम से चर्चित लेकसिटी में अब पर्यटक लेपर्ड सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसकी शुरुआत 22 मई से जयसमंद में हो गई हैं। जंगल सफारी के लिए प्रति पारी प्रति पर्यटक को 649 रुपए, विदेशी काे 1038 रुपए और विद्यार्थियाें काे 565 रुपए टिकट का भुगतान करना होगा। शुरुआत में सफारी के लिए तीन पर्यटक वाहन (जिप्सी) का पंजीकरण दो पारियों सुबह और शाम के लिए किया गया है।
बता दें कि जयसमंद सेंचुरी में तेंदुए, सियार, गीदड़, सांभर, नीलगाय, सेही, गिद्ध, जगंली सूअर, कब्र बिज्जू, चिंकारा, मोर लंगूर-खरगोश समेत कई प्रजातियों के वन्यजीवों को नजदीक से देख सकेंगे।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध
जयसमंद लेपर्ड सफारी की सैर करने वाले पर्यटको के लिए ऑनलाइन टिकट की सुविधा भी रखी गई हैं। सफारी के दौरान जंगल में 20 से 22 किमी की राइड कराई जाएगी। जीप में अधिकतम 6 लोग बैठ सकेंगे।