उदयपुर शहर के आबादी इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट जारी हैं। रविवार की देर रात को नीमचमाता—देवाली क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट सीसीटीवी कैमर में कैद हुआ हैं। तेंदुआ आराम से कॉलोनी में घुमता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन तेंदुए का मूवमेंट सीसीटीवी कैमर में कैद होने के बाद कॉलोनी वासियों में दहशत फैली हुई हैं। परशुराम कॉलोनी में रहने वाले लोगों की माने तो इससे पहले भी कई बार तेंदुआ कॉलोनी में आ चुका हैं। तेंदुए की मूवमेंट से रात को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं।
फुटेज में घरों के बाहर से गुजर रहा तेंदुआ हष्ट-पुष्ट दिखाई दिया। सीसीटीवी के फुटेज सामने आने के बाद लोगों को इस बात डर है कि तेंदुआ इस तरह से कॉलोनी में आता है तो बच्चों या फिर बड़ो के साथ कोई अनहोनि घटना नहीं हो जाए।कॉलोनी के लोगों की माने तो कई बार तेंदुआ रात को 11 बजे ही बाहर घुमता हुआ दिख देता है। तेंदुए मूवमेंट से लोगों में डर है और पूरी सावधानी रखते है। वे कहते है कि यहां पर वन विभाग को लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। जिस जगह पर तेंदुआ फुटेज में आया उसके पास ही नीमच माता का जंगल है और उसकी एक तरफ चारदीवारी है और दूसरी तरफ आबादी में लोगों के घर है। नीमच माता के इस क्षेत्र में 26 जनवरी से रोपवे भी शुरू हुआ और उसके नीचे वाले पूरे जंगल में से आगे बढ़ते हुए तेंदुआ आबादी इलाके में पहुंच जाता है।
पहले भी यहां रहा लेपर्ड का मूवमेंट
यहां पर पूर्व में कई बार लेपर्ड का मूवमेंट रहा है। इसमें एक बार तो एक बाड़े में लेपर्ड आ गया जिसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया इस बीच लेपर्ड ही जंगल में भाग गया। करीब 20 दिन पहले भी नीमच माता और थूर मगरा के पहाड़ों के पास फतहसागर की रानी रोड पर लेपर्ड वॉक करते देखा गया जिसका एक वीडियो वारयल हुआ। उदयपुर में पिछले दिनों ही सेक्टर 14 में भी एक लेपर्ड घर में घुस गया जिसे रेस्क्यू किया गया था।