उदयपुर शहर के दक्षिण विस्तार क्षेत्र स्थित नेला तालाब के पास गुरूवार सुबह लेपर्ड के मूवमेंट से आस-पास के लोग घबरा गए। लोगों ने लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना वन विभाग की टीम को दी। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर पिजंरा लगाकर लेपर्ड का रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार नेला तालाब के समीप गुरूवार सुबह लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना ग्रामीणों मे आग की तरह फैल गई। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए और ग्रामीणों ने वन विभाग को लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना दी। इससे पहले ग्रामीणों के चिल्लाने की वजह से लेपर्ड से भाग गया और सीमेंट के पाइप में चला गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद ग्रामीणों से लेपर्ड के मूवमेंट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीमेंट के पाइप का मुंह दूसरे तरफ से बंद होने से वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए पाइप के खुले छोर पर पिंजरा रख दिया। लेपर्ड ने कोशिश की लेकिन बाहर नहीं आ पाया। इस पर विभाग ने मशीन के जरिए पाइप के बंद मुहाने को साफ कर हल्के-हल्के होल करने के प्रयास किए। मशीन के आवाज के बीच लेपर्ड भागा और पिंजरे में कैद हो गया। ऐसे में विभाग को ट्रेंक्यूलाइज नहीं करना पड़ा। उसके बाद वन विभाग की टीम ने लेपर्ड का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड दिया।