कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का उदयपुर दौरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को उदयपुर की धरती से एक बार फिर भाजपा की सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड को आडे हाथो लिया। डोटासरा ने कहा कि राठौड खुद अपनी पार्टी को पंक्चर करने में लगे हुए है वहीं मुख्यमंत्री भाजपा को झंडा लहराकर क्या साबित करना चाहते है। पिछले आठ महीनों में सरकार का कोई विजन नजर नहीं आ रहा है। डोटासरा ने भाजपा के लोग देश के पिछले सभी प्रधानमंत्रियों का नकारने का काम कर रहे है। इतना ही नहीं इन्होंने तो अटल बिहारी वाजपेयी को नकार दिया और केवल और केवल यह कहते हुए नजर आ रहे है कि केवल नरेन्द्र मोदी काम कर रहे है। मोदी तो देश में रहते ही नहीं है आए दिन अलग—अलग देशों की यात्रा पर चले जाते है और उन्हें देश के लोगों की परवाह ही कहां है। डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वे तो विदेश में सेंटिग करने में लगे हुए है।
वक्फ बिल को लेकर डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना
गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को केवल और केवल आरएसएस के एजेंडे पूरे करने है। वक्फ बिल से पहले कश्मीर से धारा 370 हटाई और 35 ए लेकर आए और वक्फ बिल लाकर देश को बांटने का काम कर रहे है। कांग्रेस ने इसके विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट में जाने का जो निर्णय किया है वह बिलकुल सही है। सुप्रीम कोर्ट जो भी आदेश करेगा उसे सभी को मानना होगा।
मोदी सरकार के पास नहीं कोई विजन
डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार के पास किसी प्रकार कोई विजन नहीं है। देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है इस और केन्द्र सरकार का ध्यान नहीं है। सरकार ने जो भी वादे किए उन वादो को अभी तक पूरा नहीं किया है केवल और केवल एक दूसरे को लडाकर अपनी राजनैतिक रोटिया सेकना चाहते है। डोटासरा ने यूपीए सरकार के समय बने कानूनों का हवाला देते हुए कहा कि उस समय जो कानून बने उससे देश को बहुत फायदा हुआ है।
जिन मुद्दों पर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी, उन पर नहीं हो रहा है कोई काम — टीकाराम झूली
डोटासरा के साथ उदयपुर प्रवास पर आए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम झूली ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार जिन मुद्दों पर बनी और लोगों ने जिन मुद्दों को लेकर वोट दिया वे सभी मुद्दे गौण हो गए है। न तो प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए और न ही सरकार अभी तक भर्तिया कर पाई है। वहीं किसानों को सम्मान निधि की बात हो या फिर बाजरा की खरीद की बात हो। झूली ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको महात्मा गांधी के नाम से समस्या है इसलिए इन स्कूलों को सही ढ़ंग से नहीं चलाना चाहते है और इन्हे बंद करना चाहते है।
डोटासरा व जूली पहुंचे सीआईडी—सीबी आफिस, दर्ज करवाए अपने बयान
सीआईडी सीबी कार्यालय में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आईजी के दिए बयान के मामले में अपने बयान दर्ज कराएं। इस मामले में दोनों नेताओं ने आईजी रवि दत्त गौड़ को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी थी कि- मुख्यमंत्री और ओम बिरला भी नहीं बचा पाएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे पड़ गए तो घुटनों के बल आ जाएंगे रवि दत्त। बयान दर्ज होने के बाद डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार में शर्म बची है तो शिक्षामंत्री मदन दिलावर के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज है। आज तक उनका चालान नहीं हुआ है।
उनको तो मंत्री बना रखा है। दिलावर को भी बुलाओ, इतनी ओछी हरकत मत कीजिए। मुख्यमंत्री सबका होता है, कानून सबके लिए समान होते है। कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसके खिलाफ जांच जल्द हो, मुलजिम बनता है तो जल्दी बनाए नहीं तो उस पर एफआर लगाए। वहीं झूली ने कहा कि सरकार की ओर से झूठा मुकदमा दर्ज कराया। मेरे तो हाथ में फ्रैक्चर था। मैं गया नहीं, डोटासरा गए नहीं और झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। धमकाना और डराना चाहते है लेकिन हम डरने वाले नहीं है, जेल भी जाना होगा तो जाएंगे। अपराधी खुले घूम रहे है। ये सरकार नहीं सर्कस है।