उदयपुर। दिवाली का त्यौहार शुरु हो गया हैं। ऐसे में बाजारों से लेकर दुकानों तक हर तरफ चहल-पहल नजर आ रही हैं। दिवाली आते ही टूरिस्ट सीजन शुरु हो गया हैं। लेकसिटी में हर साल की तरह इस साल भी पर्यटकों से गुलजार हैं। शहर में काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही हैं। सबसे ज्यादा पर्यटक गुजराती, बंगाली और विदेशी आ रहे हैं। फेस्टिवल सीजन होने के कारण पर्यटक हर तरफ रोशनी और सजावट को बेहद पसंद कर रहे हैं।
अहमदाबाद से आए पर्यटक ने बताया कि झीलों का शहर बेहद खूबसूरत हैं। वह अपनी फैमिली के साथ घूमने आए हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर में सिटी पैलेस, लेक पिछोला, गणगौर घाट, हाथी पोल बाजार सभी जगह घूमी हैं। दिवाली इस साल अपनी फैमिली के साथ उदयपुर में ही मनाएंगे। वहीं मुबंई से आए पर्यटकों का भी कहना है कि बाजारों में जिस तरह की सजावट की गई वो बेहद अच्छी लग रही हैं।
होटल संचालक प्रवीण चौहान ने बताया कि दीपोत्सव का त्यौहार शुरु हो गया हैं। बाजार खूबसूरत लाइटिंग से जगमगा रहे हैं। अभी करीब एक हफ्ते तक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों के पर्यटक आए हैं। इसके बाद वीकेंड पर इनका पगफेरा रहेगा। फिर दिसंबर में चारों वीकेंड के अलावा क्रिसमस, ईयर एंड और थर्टी फर्स्ट नाइट सेलिब्रेट करने वालों का रेला लगेगा। ऐसे में इन दो महीनों में 3 लाख से ज्यादा पर्यटकों का आना और साल का कुल आंकड़ा 18 से 19 लाख तक पहुंचना तय है। यही सीजन अब मार्च तक रहेगा। सभी होटल्स 80 प्रतिशत तक बुक हैं और एडंवास बुकिंग भी करवाई जा रही हैं। वहीं अतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आगमन भी उत्साहित करने वाली हैं। ऐसे में उदयपुर का पर्यटन नया रिकॉर्ड बनाएगा।