Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

जानिए, उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य कहां तक पहुंचा, अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का हैं लक्ष्य

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास के कार्य को ​तीव्र गति से किया जा रहा हैं। यहां पर जो बिल्डिंग तैयार की जा रही है वह मेवाड़ क्षेत्र की परंपरा व आधुनिक वास्तुकला और विरासत का मिश्रण हैं। इसका अग्रभाग उदयपुर क्षेत्र की स्थानीय विरासत इमारतों के अनुरूप होगा तथा राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करेगा। स्टेशन के रि-डेवलपमेंट का कार्य 304.08 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जिसे अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

Banner

अब तक पूर्व दिशा के स्टेशन भवन को तोड़ने का कार्य पूरा हो चुका है। पश्चिम दिशा में मौजूदा पार्किंग को वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित किया गया हैं। इसके अलावा स्टेशन की पूर्व दिशा की बिल्डिंग में आरसीसी फ्रेम व बेसमेंट का संरचनात्मक कार्य पूर्ण कर लिया गया है और फिनिशिंग का कार्य जारी है ।स्टेशन के पश्चिम दिशा की बिल्डिंग का संरचनात्मक कार्य, नया आरपीएफ थाना सहित अन्य कार्य जारी है।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसमें फर्स्ट ब्लॉक में (घड़ी कक्ष, पूछताछ, स्टाफ़ शौचालय, बैगेज स्कैनर, एक्सेस कंट्रोल गेट, एक कियोस्क), और आगमन ब्लॉक में (टिकट काउंटर, शौचालय, पर्यटक सूचना केंद्र, एक्सेस कंट्रोल गेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा स्टाफ़ शौचालय, रेलवे कार्यालय, सीसीटीवी कक्ष, सर्वर कक्ष, बेबी केयर रूम, कुली कक्ष, टिकट काउंटर, पूछताछ, शौचालय, बैगेज स्कैनर, प्रीमियम रिटायरिंग रूम इत्यादि शामिल हैं।

40 हजार यात्रियों की क्षमता के अनुसार हो रहा है डिजाइन

वर्तमान में लगभग 40 हजार यात्री प्रतिदिन की क्षमता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। विशाल रूफ प्लाजा/कॉन्कोर्स जो दोनों तरफ की इमारतों और सभी प्लेटफार्मों को जोड़ेंगे।इसका आकार 56 मीटर x 72 मीटर होगा और जिसमें सभी यात्री सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, साथ ही रिटेल शॉप, कैफेटेरिया और मनोरंजन सुविधाओं के लिए भी स्थान होगा। अधिक भीड़भाड़ को रोकने के लिए कम से कम 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी| एग्जीक्यूटिव लाउंज, पर्यटक सूचना केंद्र, और फूड कोर्ट होंगे । शहर के दोनों तरफ से कनेक्टिविटी होगी । आगमन/प्रस्थान के अलग अलग गेट होंगे। स्टेशन पर दोनों तरफ से पहुंचना आसान होगा। इस कार्य के अंतर्गत स्टेशन पर 86,248 वर्गमीटर क्षेत्र का विकास किया जाएगा जिसमे पूर्व और पश्चिम स्टेशन भवन, कार्यालय, कॉनकोर्स, बेसमेंट, पार्किंग क्षेत्र, प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर छत भी शामिल है। 9710 वर्गमीटर क्षेत्र के नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, यात्रियों के लिए 20 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।

अजमेर छोर पर एफओबी को ईस्ट साइड बिल्डिंग से जोड़ने वाला स्काई वॉक 268 मीटर लंबा बनाया जाएगा। बेसमेंट में 11,433 वर्गमीटर की पार्किंग बनाई जाएगी जिसमे चौपहिया वाहन -610, ऑटो-185 और टू व्हीलर-270 खड़े किए जा सकेंगे। स्टेशन के दोनों तरफ पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। 2020 kWp का सोलर प्लांट और वर्षा जल संचयन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की कड़ी में ही स्टेशन पर वाणिज्यिक क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा। अंतर्गत वेस्ट साइड स्टेशन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर 900 वर्गमीटर क्षेत्र का फूड कोर्ट, कॉन्कोर्स पर 560.4 वर्गमीटर का रिटेल कियोस्क, इसी प्रकार ईस्ट साइड और वेस्ट साइड बिल्डिंग में पहली मंजिल और वेस्ट साइड बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर 268.1 वर्गमीटर में रिटेल कियोस्क बनाया जाएगा।

स्टेशन के पश्चिम की ओर की इमारत की दूसरी मंजिल पर 178.8 वर्ग मीटर का कार्यकारी लाउंज और पूर्व की ओर इमारत की तीसरी मंजिल पर यात्रियों के लिए पांच विश्राम कक्ष बनाये जाएंगे।

Stay Connected

Share this post:

One Response

  1. It’s general information but very very important for local public ,they don’t know about this railway project.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.