उदयपुर। मौज मस्ती और उत्साह से ओत प्रोत भक्ति रस कीर्तन के महासागर में सुध बुध खो होले होल हीलोरे लेने का महा महोत्सव एक बार पुनः मेवाङ वासियों के समस्त उपस्थित हो गया है। हमारे श्याम भक्त बेसब्री से इस दिन का इन्तजार करते थकते नही है। अवसर होता है रींगस खाटू नगर स्थित कृष्णावतार खाटू नरेष प्रभु श्री श्याम को रीझाने मनाने अनुनय विनय करने हेतु श्याम भजन संध्या एवं भव्य जागरण महोत्सव के आयोजन के अनुसार कलयुग के इस महा अवतारी प्रभु श्री श्याम के अनुयायी भक्त प्रेमी दिवाने मस्ताने बिना जात पात के भेदभाव के भारत ही नही पूरे विष्व के कोने कोने में विद्यमान है। इनका अपना एक “ष्याम संसार” है।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट विगत कई वर्षो से तत्पर है। इनके ट्रस्टीगणों द्वारा अब तक जो चक विधान पूरा कर पुनः चौथी अखिल भारतीय श्याम भजन संध्या का आयेजन 03 जून, शनिवार को टाउन हॉल प्रांगण में रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हो प्रभु इच्छा तक चलेगी। तैयारिया अंतिम दौर में है। टाउन हॉल तेजी से खाटू धाम मंदिर का स्वरूप लेने जा रहा है। झांकी से यहां का वातावरण संगीतमय धुनों से धार्मिक हो जाता है। दिल्ली, कोलकाता, उदयपुर के पचारों कारीगरों द्वारा रात दिन तीव्र गति से 80 फीट लंबा 40 फीट चौड़ा 60 फीट ऊंचा संगमरमर मार्बल आभा वाले बहुमंजिले श्याम दरबार को संजया संवारा जा रहा है।
मेवाड एवं निकटवर्ती राज्य एम.पी. गुजरात से लाखों श्याम प्रेमी भक्त प्रतिवर्ष सैकडो मासिक एवं अनेक वार्षिक श्याम भजन संध्याए आयोजित कर रहे है जिसमें अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चोटी के भजन गायक पूरी रात अपनी कोकिल दाणी से शब्दों एवं सुरो की पुरवाईयां बहा श्रीताओं को अविरल अदिराम नाचने झुमने, गाने, गुनगुनाने मरी में मस्ताने होने का अवसर प्रदान करते हैं। आष्चर्यजनक रूप से दो
प्रवेश होगा निशुल्क
संध्या हर आम एवं खास के लिए पूर्णतया निःशुल्क होगी। प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार के आमंत्रण- निमंत्रण या प्रवेश पत्र की जरूरत नहीं होगी। हर समाज जाति धर्म एवं वर्ग के व्यक्ति सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है। ट्रस्टी करेंगे स्वप्रज्जवलित अखण्ड ज्योत रात्रि 8.00 बजे कण्डे, धूप, दीप से स्वप्रज्जवलित अखण्ड ज्योत एवं श्याम स्तुति महाआरती से संध्या का प्रारम्भ होगा। ट्रस्टी के अथक प्रयासों एवं सक्रिय भागीदारी से ही यह आयोजन भव्य से भव्यतम रूप से हो पाया, इनके द्वारा गणपति, बालाजी एवं प्रभु श्याम को छप्पन भोग धराया जायेगा ।महाआरती भव्य निशान यात्रा होगी आकर्षण का केन्द्र श्याम सध्या रीत अनुसार प्रारम्भ एवं समापन प्रथम पूज्य गणपति, खाटू श्याम बाबा महादेव एवं सालासर हनुमान की प्रार्थना-स्तुति एवं महाआरती से होगी। सभी गायक सामुहिक रूप से इसे अंजाम देंगे। प्रारम्भ एवं समापन अद्भुद, अलौकिक एवं अविस्मरणीय होगा।
छप्पन भोग महाप्रसाद का होगा वितरण प्रभु के प्रिय भोजन सवामणी चूरमा, मक्खन, केसर दूध, खीर, पंचामृत, पान बीडा, खोपरा नारीयल, सभी प्रकार के सूखे मेवे, ताजा मोसमी फल, छप्पन प्रकार के मिष्ठान एवं व्यंजनो का छप्पन भोग महाप्रसाद दरवार में सजाया जायेगा। छप्पन महिलाएँ एवं युवक युवतियों केसरिया वैश में इन्हें अपने सिर पर धारण मोरपंखी की छाया में इन्हें प्रसाद कक्ष से श्याम दरबार में ढोल नगाडो के मध्य मनुवार सहित परोसेगी।
श्याम बाबा मंदिर संगमरमर मार्बल आभा से सजेगा श्याम दरबार
श्याम दरबार के रचियता मंच षिल्पी ने बताया कि इस श्याम दरबार में श्याम बाबा मंदिर की हुबहु प्रतिकृति गोलन कलर के इको पेन्ट द्वारा तैयार की गयी है इसमें पांच सौ प्लाई लगी । पिछले कई वर्षो से आरती पंक्ति लाईन में लगने वाले अत्यधिक समय को देखते इस वर्ष नयी व्यवस्था की है। वहां से भण्डारे का आनंद ले सकेगें । दरबार में बिराजमान हो भक्तो का महा आनंद ले पायेगें । इस व्यवसथा से वीआईपी प्रवेष पर अंकुष लगाने के साथ साथ भक्तो को जल्दी जल्दी मंच पर दरबार में प्रवेष मिलेगा। इन्होंने मंच के दोनो छोर पर ही हस्त प्रक्षालन, तिलक छाप एवं रक्षा सूत्र बांधने की व्यवस्था की है। अखण्ड जोत से ज्योत पदराई जा सकेगी। श्याम दरबार में उनके साथ गणपति, बालाजी भी बिराजमान होगें । 71 फीट उंचाई पर गणपति बालाजी एवं श्याम ध्वजाए लहरायेगी, फहरायेगी।
शीश सहित मूर्तिया आई दिल्ली से
श्याम दरबार में इस बार दिल्ली श्याम दरबार से बाबा का शीश भव्य रूप से पधार रहा है, सुनिल बंसल – स्नेहलता बंसल द्वारा 03 जून सुबह उनकी पूजा-अर्चना के साथ आगवानी की जायेगी। दोपहर में प्रभु का शीश ढोल नगाडो के साथ श्याम दरबार में स्थापित किया जायेगा। उनका रजत स्वर्णाभूषणों हीरे-मोती माणिक्य आदि नवरत्नों से श्रृंगार किया जायेगा। दरबार में स्थापित अन्य मूर्तिया देश के प्रसिद्ध श्याम कारिगरों द्वारा निर्मित कर विशेष वाहनों से यहाँ पधार चुकी है। बैंगलोर, कोलकाता एवं विदेशी पुष्पो से अलौकिक एवं अदभुद होगा श्रृंगार बेंगलोर, दिल्ली-कोलकाता से वाया अहमदाबाद विमान द्वारा देश-विदेश के ताजा पुष्पो श्रृंगार सामग्री, मोरपंखो से देशभर की श्याम भजन संध्याओं में विशेष श्रृंगार करने वाले अपने दल बल के साथ 03 जून की संध्या के अन्तिम क्षणों तक प्रभु का ऐसा मनभावन दरबार बनायेंगे, सजायेंगे – सवारेंगे कि इस अलौकिक दृश्य को हर कोई अपलक निहारने हेतु विवश मजबुर हो जायेगा।
नई दिल्ली से आयेगा संगीतकारों का दल
देश के प्रसिद्ध श्याम संगीतकार म्युजिकल ग्रुप अपने कुशल आकेस्ट्रा एवं संगीत कलाकारो, तबला वादको एवं साजो सामान के साथ आ रहे है। ये संगीत की सुमुधर स्वर लहरियों पर गायको के साथ अदभुद संगम करेंगे वही अपनी क्वालीनुमा शैली की गायिकी के जलवे भी बिखेरेंगे।