उदयपुर। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के पदाधिकारियों ने भाजपा और कांग्रेस से जमीन से जुड़े खटीक समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की। मंच की और से बुधवार को लेकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्षशंकर लाल चौहान ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टिया बूथ स्तर पर समाज के लोगों से कार्य करवाती है लेकिन बड़े पद या विधायक जैसे उम्मीदवार पद पर कोई तवजू नहीं दी जाती है। जबकि खटीक समाज के लोगों को दिनों ही पार्टिया बूथ स्तर कार्य करवाती है।
राष्ट्रीय स्तर की दोनों ही पार्टिया एसटी एससी के लोगों को पार्टी में छोटा मोटा पद दे देती हैं। ऐसे में समाज के उम्मीदवार को भी दोनों ही पार्टियों में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए। अगर राष्ट्रीय स्तर की दोनों ही पार्टियों समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं देती है तो आने वाले समय में खटीक समाज अपने स्तर पर समाज की मीटिंग कर निर्णय लेगा कि समाज के लोगों को किस पार्टी का समर्थन करना है या फिर तीसरा विकल्प सोचना पड़ेगा।
मंच के अध्यक्ष ने कहा कि मुकेश सामरिया जो की लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं और कपासन से अपनी दावेदारी कर रहे हैं ऐसे में भाजपा उन्हेंं कपासन से अपना उम्मीदवार घोषित करें। इस दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन लाल खटीक, मुकेश कुमार सामरिया, सीपी चौहान, उपाध्यक्ष रतनलाल चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण निमावत सहित खटीक समाज से जुड़े कई लोग मौजूद थे।