उदयपुर। बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से इस पर फैसला करने के निर्देश जारी किए है। इस पर शनिवार को कन्हैयालाल साहू की पत्नी जशोदा साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इस फिल्म पर हटी लगी रोक को हटाने की मांग की। उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया कि इस फिल्म में जिस तरह से कन्हैयालाल की हत्या की गई वहीं बताया गया है लेकिन हत्या करने वाले लोगों की मानसिकता के लोग अब फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे है जो कि गलत है। इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई लोगों के सामने रखी जा रही है।

जशोदी साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से समय मिलने के बाद वे अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली जाकर मोदी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा उन्हें बताना चाहती है ताकि जो न्याय मिलने में देरी हो रही है उसमें भी तेजी आ सकें और उनके पति की हत्या करने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिल सकें। बता दे कि दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी।