उदयपुर जिले की मावली विधानसभा सीट से भाजपा हो या कांग्रेस दोनों की राजनैतिक पार्टियों के दावेदारों की संख्या बहुत अधिक हैं। गुरूवार को कांग्रेस से दावेदारी पेश करने वाले कमल डांगी ने प्रेस कांफ्रेस कर पत्रकारों के सामने कांग्रेस पार्टी से टिकिट देने की मांग की।
कमल डांगी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से जुडे हुए हैं। मावली सहित उदयपुर की सभी विधानसभाओ में डांगी समाज का वर्चस्व हैं लेकिन अधिकांश सीटे रिजर्व होने से मावली सीट से टिकिट की मांग की गई हैं। उन्होंने बताया कि दावेदारी पेश करना सभी का अधिकार है लेकिन पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी वह उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।
सामाजिक स्तर पर हुए कार्यक्रम में दोनों ही पार्टियों से समाज को अधिक से अधिक टिकिट देने और मावली से पुष्कर लाल डांगी को कांग्रेस से टिकिट दिए जाने की पैरवी पर उन्होंने कहा कि पुष्करलाल डांगी पहले भी दो बार चुनाव हार चुके हैं। वहीं दावेदारी पेश करने से पहले मावली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में हुई सर्व समाज की बैठक में उनके नाम को तय किया गया इसलिए वे अब पार्टी से टिकिट की मांग कर रहे हैं।