उदयपुर जिले के दरौली गांव में मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला की कुलदेवी श्रीयादे देवी मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए शुक्रवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज होगा।
मेवाड़ चौखले के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन सबसे पहले विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। दरौली स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर दरौली गांव में विभिन्न स्थानों से होते हुए फिर से मंदिर परिसर में पहुंचेगी। कलश यात्रा में समाज की महिलाएं सिर पर कलश धारण यात्रा में शामिल होगी।
मेवाड चौखला अध्यक्ष देवीलाल प्रजापत ने बताया कि कलश के जल से हवन को प्रारंभ किया जाएगा। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुरू की जाएगी। चौखला सचिव खेमराज प्रजापति ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के लिए पूरे मंदिर परिसर को भगवामय किया गया है। गर्मी को देखते हुए कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं के सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। कलश यात्रा के समापन के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
शिव मंदिर परिसर हुआ भगवामय
मेवाड़ चौखले के कोषाध्यक्ष रामलाल प्रजापत ने बताया कि मंदिर के निर्माण में 8 माह का समय लगा और समाजजनों ने तन मन धन से सहयोग किया। उन्होंने बताया कि समाज में धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे मंदिर परिसर को भगवा पताओं से सजाया गया हैं।