भारत की सबसे कठिन परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2023 का परिणाम रविवार को घोषित किया गया जिसमें ऐसेन्ट उदयपुर के अधिकतम विद्यार्थियों ने इस परीक्षा परिणामों में एक नया किर्तिमान स्थापित किया है।
संस्थान से नवनीत ने ऑल इण्डिया 1109 रेंक, सुरेन्द्रपाल सिंह चौहान 3549 रैंक, युवराज सोनी 4402 रैंक, मुदिता व्यास 4597 रैंक, पृथ्वीराज
4896 रेैंक, ध्रुव जैन 5054 रैंक, प्रध्युमन पुरोहित 6250 रैंक, आदित्य सिंघवी 7220 रैंक एवं निलय त्रिवेदी 10318 रैंक प्राप्त कर पुरे देश में एसेन्ट संस्थान एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया हैं।
संस्थान के अन्य विद्यार्थियों में विवान जैन, सोनिया रोत (केटेगरी रैंक 1041) एवं गोकुल फालेजा (केटेगरी रैंक 1357) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही संस्थान से 30 से अधिक विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवान्सड परीक्षा में हुआ है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रबन्ध निदेशक मनोज बिसारती एवं अकादमिक निदेशक मुकेश बिसारती ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में घोषित हुए नीट परीक्षा परिणामों में भी ऐसेन्ट के विद्यार्थियों ने ही शहर में टॉप 10 में से 8 रैंक प्राप्त की थी। इस प्रकार विज्ञान संकाय की सभी परीक्षाऐं जेईई मेन, जेईई एडवान्सड एवं नीट में उदयपुर टॉपर ऐसेन्ट के ही विद्यार्थी है। उन्होने बताया कि सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का विश्वास प्रतिवर्ष ऐसेन्ट के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है एवं इसी विश्वास को बनाये रखने के लिए सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी लगातार अविश्वसनीय एवं अद्भुत परिणाम अर्जित कर रहे है।
विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्थान के आईआईटी डिवीजन के प्रमुख रवि रंजन ने बताया कि ऐसेन्ट के विद्यार्थी जे.ई.ई.
एडवान्सड परीक्षा में शानदार परिणाम अर्जित किया है। संस्थान की यह सफलता संस्थान के प्रत्येक विद्यार्थी एवं अध्यापकों की मेहनत को दर्शाता है। ये सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक लगातार दो वर्षो से एक अदभुत परिणाम की तैयारी कर रहे थे। जिसका परिणाम आज आई.आई.टी. जेईई एडवान्संड में एक उत्कृष्ठ परिणाम के रूप में आया हैं।
नवनीत और आदित्य सिंघवी की इस अद्भूत सफलता पर प्रीनर्चर विभाग के विभागाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि यह दोनों विद्यार्थी कक्षा 9वीं से ही ऐसेन्ट से एनटीएसई एवं ओलम्पियाड की तैयारी कर रहे थे। इन दोनों विद्यार्थियों ने पूर्व में भी सभी परीक्षाओ में ऐसेन्ट प्री नर्चर विभाग का नाम रोशन किया। इस सफलता पर सभी प्री नर्चर विभाग के अध्यापकों को विशेष बधाइयां देते हुए आगे भी अन्य सभी विद्यार्थियों की नीव मजबूत करने पर जोर दिया।
सफल विद्यार्थियों के माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक मनोज बिसारती, अकादमिक निदेशक मुकेश बिसारती, प्रबन्धक मंगलाराम देवासी, अकादमिक विभागाध्यक्ष रवि रंजन, आई.आई.टी. प्रबंधक तरुण मंशानी, अवनीश प्रताप सिंह, युवराज सिंह, दिनेश कुमावत, आशीष जैन, अनुराग जैन, राजीव पंचोली, चिंतन जोशी, मंयक दक एवं सभी अध्यापकगण एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे। इन सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सुरेन्द्रपाल सिंह चौहान साक्षात्कार
आईआईटी परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 3549 रेंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी सुरेन्द्रपाल सिंह चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय आईआईटी के सभी अध्यापकों एवं अपने अभिभावकों को दिया। सुरेन्द्रपाल अपनी तैयारी के दौरान प्रतिदिन 8 से 10 घण्टे पढ़ाई करते थे, अध्यापकों द्वारा दिये गये सभी प्रश्नों को एवं कार्यों को समय से पुरा करते थे इसके साथ ही कान्सेप्ट को गहराई से समझने के लिए चीजो को दो से तीन बार रिवाईज करते थे एवं समय से सभी डाउट्स को क्लीयर करते थे।
सुरेन्द्रपाल ने अपने आई. आई.टी. का लक्ष्य कक्षा 11 से ही बना लिया था एवं तभी से ऐसेन्ट संस्थान से तैयारी कर रहे थे। इन दो वर्षों के दौरान आईआईटी विभाग के सभी अध्यापकों ने समय-समय पर प्रोत्साहित किया एवं लक्ष्य प्राप्ति में पुरा सहयोग प्रदान किया। साथ ही उन्होने बताया कि भविष्य में आने वाले सभी विद्यार्थियों को शुरू से ही अपना एक लक्ष्य बनाना चाहिए एवं उसकी प्राप्ति के लिए पुरी मेहनत करनी चाहिए। उन्होने बताया कि मोबाईल का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए और केवल उपयोगी कार्यों के लिए ही करना चाहिए।