उदयपुर जिले के गोगुंदा कस्बे के जसंवतगढ़ चौराहे पर भगवा ध्वज हटाने के मामले में शनिवार को सैकड़ो लोग इकठ्ठा हुए और भीम सेना की और हटाए गए ध्वज पर एतराज जताते विरोध प्रकट किया। इसके बाद लोगों ने गोगुंदा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
जसंवतगढ चौराहे पर भगवा ध्वज हटाने की सूचना के बाद शनिवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह सेनवाड़ा, हरावल क्षत्रिय संगठन मेवाड़ के प्रवीण सिंह झाला, गोगुंदा तहसील अध्यक्ष हिम्मत सिंह झाला, विप्र सेना के कपिल पालीवाल, नारायण पालीवाल सहित पूरे कस्बे के सर्व समाज के लोग जसवंतगढ़ चौराहे पर इकठ्ठा हो गए और भगवा ध्वज हटाने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की गई। हांलाकि पुलिस ने आनन—फानन में वहां पर फिर भगवा ध्वज लगवा दिया और भीम सेना के उन लोगों को डिटेन कर लिया जिन्होंने भगवा ध्वज को हटाया था। लोगों के जसवंतगढ इकठ्ठा होने के बाद थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने सभी के समझाइश की लेकिन कुछ देर तक आक्रोशित लोगों ने थानाधिकारी की बात नहीं सुनी। इसके बाद सभी लोग इकठ्ठा होकर गोगुंदा उपखंड कार्यालय पहुंचे और वहां पर ज्ञापन देने के बाद मांग उठाई कि जिसने भी ऐसी हरकत की है उनके खिलाफ कडी कार्यवाही होनी चाहिए। इधर पुलिस ने आश्वस्त किया कि कुछ लोगों को डिटेन कर लिया गया है बाकी बचे लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गोगुंदा और जसवंतगढ में शनिवार को अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा।