उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर जाम की समस्या का प्रशासन समाधान निकालने में नाकाम साबित हो रही हैं। कभी प्रशासन वहां खुद जाकर जायज़ा ले रहा है तो कभी रात 12 बजे से रोड को बंद कर दिया जा रहा हैं।
प्रशासन ने बुधवार रात कीर की चौकी से ट्रॉफिक डायवर्ट करवाया था। ट्राफिक को डायवर्ट करने के बाद भी समस्या वैसी की वैसी बनी हुई हैं, इससे बड़े वाहन चालकों को रेग रेग कर चलने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। वाहनों की गति धीमी होने से ट्रांसपोर्टर भी समय पर माल नहीं पहुंचा पा रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, इससे ऐसा लग रहा था कि मानों सड़क पर धीरे-धीरे कीड़े रेग रहे हो।
बता दे कि उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर बार-बार जाम लगने से होने वाली परेशानी निस्तारण के लिए बुधवार रात 12 बजे से उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले रोड़ को बंद कर दिया गया था और रिपयरिंग का काम शुरु करवाया जा रहा हैं। अहमदाबाद से उदयपुर आने वाला रोड़ चालू रखा गया हैं। पुलिस इस हाईवे पर ट्रॉफिक को कीर की चौकी और एकलिंगपुरा से डायवर्ट कर अहमदाबाद की ओर किया जा रहा हैं।