उदयपुर। कर्नाटक के चिकुड़ी जिले के हरकोड़ी गांव में जैन मुनि कामनंदी का अपहरण कर निर्मम हत्या करने के मामले में बुधवार को जैन समाज ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
हत्याकांड के विरोध में जैन समाज की ओर से बुधवार को प्रदर्शन करना तय किया गया। सुबह निर्धारित समय पर जैन समाज के महिला और पुरूष कलेक्ट्री पहुँच गए और वहां पर प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद एडीएम को प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग की। जैन महिला संगठन कि अध्यक्ष डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि जैन मुनि शरीर के टुकड़े-टुकड़े करना पीड़ा दायक व स्तब्ध कर देने वाली घटना है। जिससे समाज आंदोलित है।
साथ ही देश में विचरण कर रहे समस्त जैन व सनातन साधु साध्वियों की सुरक्षा प्रशासनिक स्तर पर सरकार से करवाने की मांग की। इस मौके पर महामंत्री निर्मला बोबरा, देवेंद्र छपिया, उप महापौर पारस सिंघवी, कुंती लाल जैन, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी, महिला बैंक अध्यक्ष के डॉ. किरण जैन, भाजपा नेता डॉ जिनेंद्र शास्त्री, डॉ एमपी जैन, पार्षद सोनिका जैन, पार्षद शिल्पा जैन, पार्षद रमेश जैन, महिला बैंक डायरेक्टर पिंकी मंडावत, अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत, शिक्षाविद ज्योत्सना दोषी, बेला जैन सहित कई लोग उपस्थित थे।