उदयपुर। आईस्टार्ट, डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन, राजस्थान अपने इंक्यूबेटेड स्टार्टअप्स, स्टडीबेस, टिंकरली और कोड विद्या के सहयोग से आईस्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। यह एक युवा स्टार्टअप उत्सव है जो राजस्थान के स्कूल और कॉलेज स्तर के छात्रों के लिए हो रहा है।
आईस्टार्ट आइडियाथॉन की शुरुआत जयपुर स्थित योजना भवन में की गई। यह शृंखला 5 अगस्त को उदयपुर से शुरू होगी और यह राजस्थान के अन्य आइस्टार्ट शैक्षणिक विभाजनों जैसे बीकानेर, कोटा, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर को सम्मिलित करेगी। आयोजन के दौरान विभाग के आयुक्त और संयुक्त सचिव आशीष गुप्ता ने कहा कि आज के युवाओं में असीम ज्ञान शक्ति है और वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने में सक्षम हैं। आईस्टार्ट आइडियाथॉन युवाओं के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को विकसित करने के लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इसे सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों के छात्रों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो उन्हें अपने नवाचारी विचारों और उद्यमी भाव को प्रदर्शित करने का अवसर देता है।
इस आयोजन में छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों, मेंटरों, और समान सोच वाले साथियों के साथ संगठन, नेटवर्किंग और महत्वपूर्ण ज्ञान पाने का अवसर मिलेगा। इसमें भाग लेने के बाद छात्रों को 8.4 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। साझेदार स्टार्टअप्स के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हमें गर्व है कि हम आइस्टार्ट आइडियाथॉन के साथ इस अद्वितीय यात्रा में शामिल हो रहे हैं। स्टडीबेस, टिंकरली और कोडविद्या राजस्थान में युवाओं को सशक्त बनाने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं