राजस्थान में चुनावी रण तैयार है ऐसे में नेताओं की जनसभाओं का दौर शुरु हो गया हैं। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दौसा में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला प्रियंका ने कहा कि कहा मोदी जी कहते हैं हमारा चेहरा कमल का फूल है तो मैं आपसे कहना चाहती हूँ कि क्या मोदी जी पीएम पद छोड़कर सीएम बनने आयेंगे। क्या प्रदेश बीजेपी में नेता ख़त्म हो गए? कोई चेहरा नहीं दे सकते हैं।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा- मैंने टीवी पर देखा, पता नहीं सच है कि नहीं, देवनारायण जी के मंदिर में कुछ समय पहले प्रधानमंत्री गए थे और एक लिफाफा डाल आए। मैंने टीवी पर देखा कि 6 महीने बाद प्रधानमंत्री जी की ओर से दिया लिफाफा खोला गया, जनता सोच रही थी कि भगवान जाने क्या होगा इस लिफाफे में? देश के इतने बड़े नेता आए थे, वह लिफाफा डालकर गए थे।
एक तरह से यही हो रहा है। घोषणाएं बड़ी-बड़ी मंच पर घोषणाओं के लिफाफे दिखाए जाते हैं और जब उनको खोला जाता है तो उसमें कुछ नहीं होता। ईआरसीपी का जुमला दिया गया। ये एक नहर की परियोजना नहीं है बल्कि दौसा और आसपास के 12 जिलों के लिए जीवनदायिनी है। पहले कहा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाएगा। प्रियंका ने दौसा की जनता से पूछा- ‘आप पानी का इंतजार कर रहे हैं न?
एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल मिलेंगे- गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 40 लाख महिलाओं को मोबाइल दिया है। इस योजना के तहत दूसरे फेज में एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल मिलेंगे। विधानसभा चुनाव सिर्फ राजस्थान का नहीं है, पूरे देश का भविष्य इससे तय होगा। यह चुनाव हम अपनी सरकार के काम के आधार पर लड़ेंगे। भाजपा कहती है कि हमारा कोई चेहरा नहीं है, कमल का फूल ही चेहरा है। कमल का फूल क्या सड़क बनाएगा?