आप यदि थाईलैंड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) किफ़ायती और कई सुविधाओं के साथ आपको थाईलैंड की सैर करवाएगा। इस टूर के दौरान पर्यटकों बैकॉक-पटाया की प्राकृतिक सौदर्य से रुबरु करवाया जाएगा।
थ्री स्टार होटल में स्टे, ब्रेकफास्ट-लंच – डिनर समेत कई सुविधाएं
टूर पैकेज के तहत बैंकॉक में सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड के साथ टेंपल एंड सिटी टूर करवाया जाएगा। इसके अलावा पटाया में जेम्स गैलरी, कोरल आइलैंड, टूर एंड अल्कजार शो भी दिखाएंगे। यात्रा के दौरान जयपुर से थाईलैंड पहुंचने और लौटने का हवाई किराया, थ्री स्टार श्रेणी के होटल में रुकने की व्यवस्था, भारतीय रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर, एसी डीलक्स बसों में दर्शनीय स्थलों की पर्यटकों को जयपुर एयरपोर्ट तक अपने खर्च पर पहुंचना होगा।
जानिए कितना होगा किराया, फ्लाइट 6 अक्टूबर को जयपुर से होगी रवाना
पैकेज में टिकट 54860 रु. प्रति यात्री रखा गया है। इसमें टैक्स भी शामिल है। केंद्र सरकार ने इस साल से विदेश यात्रा पर प्रत्येक यात्री पर टीसीएस लागू किया है। इसका रिफंड इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय मिल जाएगा। इसी नियम के तहत करीब 2600 रु. का पुनर्भुगतान यात्री को आईटीआर भरते समय हो जाएगा। ऐसे में करीब 52000 रु. प्रति यात्री खर्च आएगा। इस पैकेज में 4 रात 5 दिन की यात्रा होगी।
फ्लाइट 6 अक्टूबर को जयपुर से होगी रवाना
पर्यटकों को जयपुर एयरपोर्ट तक अपने खर्च पर पहुंचना होगा। 6 अक्टूबर को जयपुर से फ्लाइट रवाना होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism. com पर पैकेज बुकिंग भी उपलब्ध है।