जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया बैंगलोर द्वारा आई ई एन एस ओ(इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड) का परिणाम घोषित किया गया।
रेडिएंट की कक्षा 9वीं की छात्रा विद्या ने आल इंडिया रैंक 9 के साथ राजस्थान टॉप किया है एवं अखिल भारतीय स्तर पर कुल 36 विद्यार्थियो में रेडिएंट से 2 विद्यार्थी चयनित हुए है। चयनित अन्य विद्यार्थी में अगस्त्य चौधरी है जो की कक्षा 10वीं से है तथा आल इंडिया रैंक 19 प्राप्त की है।
हैरान करने वाली बात ये है की दोनो ही भाई-बहन है और पिछले दो वर्षो से रेडिएंट के साथ ओलंपियाड की तैयारी कर रहे है। अगले चरण में ये बच्चे 18 दिन के कैंप में जायेगे एवं वहा से भारतीय दल में टॉप-8 बच्चे बीजिंग (चीन) में जाने के लिए चुने जायेगे।