उदयपुर संभाग के एमबी हॉस्पिटल में बच्चा चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।
दरअसल बीती रात को एक महिला अपने बीमार भाई से मिलने आई और मिलने के बाद करीब 11 बजे सर्जिकल वार्ड के बाहर महिला बिस्तर लगाकर सो गई।
हिना पडिहार और उसके पति संदीप पडिहार वार्ड से मरीज को मिलने के साथ ही बाहर निकले तो उनके साथ 13 माह की मासूम बच्ची भी थी।
इसके बाद हिना ने बच्ची को अपने पास सुला रखा था लेकिन सुबह करीब 5 बजे जब हिना उठी तो महिला के पास बच्ची नहीं थी तो मां घबरा गई और आसपास बच्ची को ढूंढने लगी लेकिन बच्ची नहीं मिलने के बाद महिला ने परिजनों के साथ मिलकर हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
इधर हॉस्पिटल में बच्ची चोरी की घटना ने सभी की नींद उडा दी। सूचना मिलने के बाद हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन सहित नर्सिंग अधीक्षक और अन्य स्टॉफ पहुंचा।
मासूम की मां ने बताया कि उसके भाई की तबियत बिगडने के बाद हॉस्पिटल लाया गया और यहां पर उसको आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन बाद में उसे आईसीयू वार्ड से सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद वे भी वार्ड के बाहर आकर वहीं पर सो गई।
पीड़िता ने यह भी बताया कि करीब तीन बजे तक उसकी बच्ची उसके पास ही सो रही थी लेकिन जब महिला सुबह पांच बजे उठी तो बच्ची वहां पर नहीं थी।
महिला ने यह भी बताया कुछ लोगों का महिला पर शक हुआ लेकिन वह मासूम को लेकर कब चली गई किसे पता नहीं चला।
इधर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने बच्ची चोरी होने की घटना के बाद तुंरत पीडिता से बातचीत कर ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि बच्ची वार्ड में भर्ती नहीं थी लेकिन परिसर से गायब होने की वजह से सभी का नैतिक अधिकार है कि बच्ची को ढंढे।
उन्होंने यह भी कहा कि हापीपोल थाना पुलिस को सीसीटीवी उपलब्ध करवा दिए गए हैं जल्दी ही महिला का पता चल पाएगा और बच्ची मिल जाएगी।