उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविध्यालय के गोल्डन जुबली अतिथि गृह के सभागार में इंडियन आयल (इंडेन) की तरफ से एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य कार्यालय के कार्यकारी निदेशक एव राज्य प्रमुख अलोक कुमार पंडा के आलावा उदयपुर कार्यालय के मंडलीय खुदरा बिक्री प्रमुख प्रदीप कुमार सचदेवा और जोधपुर कार्यालय की मंडलीय एलपीजी बिक्री प्रमुख ज्योति और इंडेन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
अलोक कुमार पंडा ने इस संगोष्ठी के अंतर्गत उज्जवला योजना के लाभान्वित और उदयपुर ग्रामीण से लगभग 200 से ज्यादा महिला ग्राहकों को संबोधित किया। संगोष्ठी में आज के परिपेक्ष में जाने अनजाने में जो एलपीजी जनित दुर्घटना हो रही है, उनसे केसे बचाव किया जाए इस पर परिचर्चा की गई। इंडेन के उत्पाद और एलपीजी सुरक्षा पर ध्यान दिलाया गया। संगोष्ठी में उपस्थित सभी महिला ग्राहक को इंडेन की तरफ रसोई में काम करने के दौरान पहनने वाला एप्रिन प्रदान किया गया। उदयपुर इंडेन ऑफिस के प्रबंधक मनोज मीना ने सभी ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।