जानिए कितने में बिक रहा है सबसे मंहगा मैच का टिकिट
आईसीसी टी20 वर्ल्डकप को शुरू होने में अब केवल दो दिन बचे हैं। 2 जून को पहला मुकाबला होने जा रहा हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की धूम अभी से शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, क्रिकेट में सबसे बड़े दो कट्टर प्रतिद्वंदी के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टिकिट का प्राइस सुनकर आप दंग रह जाएगे। भारत ओर पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में 9 जून को होने वाला हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए सभी टिकिट बिक चुके हैं। आईसीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट सोल्ड आउट दिखा रहा है लेकिन कुछ बेबसाइट्स पर ब्लैक में टिकिट मिल रहे है जिनकी कमीत मूल कीमत से दोगुनी से भी ज्यादा हैं। खास बात यह है कि कुछ टिकटों की कीमत तो 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं। टिकट की बिक्री का ऐलान आईसीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ था। आईसीसी के वेबसाइट पर सबसे सस्ता टिकट 497 रुपये का था, जबकि सबसे महंगा टिकट बिना टैक्स के 33,148 रुपये का था। विंडो खुलते ही कुछ ही देर में भारतीय टीम के मैच का टिकट सोल्ड आउट हो गया था। ऐसे में वह जिन लोगों ने पहले टिकट हासिल किया था वह उसे अलग-अलग वेबसाइट्स के माध्यम से रिसेल कर रहे हैं।
रिसेल में वीआईपी टिकटों की कीमत लगभग 33.15 लाख रुपये के आसपास पहुंच गई है। जिस प्लेटफॉर्म पर टिकट मिल रहा है अगर शुल्क भी जोड़ दिया जाए, तो कीमत 41.44 लाख रुपये के आसपास हो जा रही है। भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे सस्ता टिकट 1.04 लाख रुपये में मिल रहा है, जबकि सबसे महंगा टिकट 1.86 करोड़ रुपये का मिल रहा है।
भारत—पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर आंतकी साए के बाद बढ़ाई सुरक्षा
भारत ओर पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले पर आंतकी हमले की सूचना के बाद सुूरक्षा बढ़ा दी गई हैं। आतंकी संगठन ISIS खोरासन ने वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से ‘लोन वुल्फ’ अटैक करने को कहा है। लोन वुल्फ अटैक को सिर्फ एक हमलावर अंजाम देता है।
इधर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है। हालांकि, उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने को कहा है। प्रशासन लगातार हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।