विधानसभा चुनाव से पहले जिले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की और से ताबडतोड कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने शहर के बड़े घी-तेल के कारोबारी के निवास कार्यवाही की।
दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम महालक्ष्मी ग्रुप के अशोक कोठारी के सर्वऋतु विलास स्थित निवास पर सुबह पहुंची। जहां कारोबार से जुड़े विभिन्न दस्तावेज खंगाले। साथ ही सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेज सहित अन्य ठिकानों के बारे में भी जांच की जा रही है। इनकम टैक्स की टीम आय से अधिक सम्पत्ति का पता करने में जुटी है। वहीं निवास पर पुलिस तैनात है।
यहां पर कितनी बेनामी संपति का खुलासा होगा इसके बारे में जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन जिस तरह से लगातार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्यवाही करने में जुटा हैं उससे यह प्रतीत हो रहा हैं कि विभाग की और से चुनाव से पहले पूरी तरह से शिंकजा कसने की तैयारी में जुटा हुआ हैं।