उदयपुर। आदि गौड़ पंचायत ब्राह्मण समाज समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारंभ फूटा दरवाजा स्तिथ गौड़ भवन में किया गया। सांस्कृतिक मंत्री हितेश गौड़ ने बताया कि प्रथम दिन स्व.चन्द्रप्रकाश कैरम प्रतियोगिता व स्व.सुधा रानी शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा व वर्तमान अध्यक्ष नरेश गौड़ ने मैत्री मैच खेल कर कैरम प्रतियोगिता व युवा संगठन के सचिव अनुभव गौड़ और सतीश शर्मा ने शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। खेल मंत्री उदित गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता सप्ताह के तहत कुल 15 प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। इसमें 160 प्रतिभागी भाग लेंगे। शतरंज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पार्थ गौड़ प्रथम, सौभाग्य गौड़ द्वितीय,वत्स गौड़ तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में मंजू गौड़, नीरज गौड़ व सतीश शर्मा ने अगले राउंड में प्रवेश किया।
कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शौभाग्य गौड़ प्रथम, प्रियांशु गौड़ द्वितीय, वत्स गौड़ तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में अनुभव गौड़ प्रथम, कपिल गौड़ द्वितीय, जयेश गौड़ तृतीय रहे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ डॉ अश्वनी गौड़,वरिष्ठ रंगकर्मी रामेश्वर गौड़, युवा संगठन अध्यक्ष एडवोकेट विकास गौड़, मंजू गौड़, मिताक्ष गौड़, नीरज गौड़, यतीश गौड़, दर्शन शर्मा,माधवन गौड़ सहित कई सदस्य उपस्थित थे।