1. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.01.26 से 01.02.26 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01.01.26 से 31.01.26 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 05.01.26 से 28.01.26 तक तथा अमृतसर से दिनांक 06.01.26 से 29.01.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 05.01.26 से 26.01.26 तक एवं कोलकाता से दिनांक 08.01.26 से 29.01.26 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 02.01.26 से 31.01.26 तक 02 वातानुकुलित कुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.01.26 से 03.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान व 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 02.01.26 से 01.02.26 तक 01 थर्ड एसी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8. गाडी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा – उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक एवं असारवा से दिनांक 02.01.26 से 01.02.26 तक 01 थर्ड एसी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही
9. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
10. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक एवं सियालदाह से दिनांक 02.01.26 से 01.02.26 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
11. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेषल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 03.01.26 से 31.01.26 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.01.26 से 01.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
12. गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




