उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब बीएससी के द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में अधिकांश बच्चों को या तो फेल कर दिया गया या पूरक घोषित कर दिया।
इससे गुस्साए छात्रों ने गुरूवार को महाविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया तो वहीं पुलिस ने भी माहौल शांत करने के लिए कुछ देर तक लाठियां फटकारी तो बाद में छात्र इधर उधर भागते नजर आए। इससे पहले हंगामा कर रहे छात्रों के साथ पुलिस ने समझाइश की। छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। इसलिए जानबूझकर इस तरह का परिणाम घोषित किया जा रहा हैं।
छात्रों ने महाविद्यालय के चैनलगेट पर चढ़कर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय प्रशासन जानबूझकर ऐसा कर रहा हैं जिससे हजारों बच्चों का भविष्य बिगड़ जाए। माहौल बिगडता देख पुलिस ने कुछ देर के लिए लाठिया फटकारी तो छात्रों ने दौड लगाना शुरू की। इस दौरान छात्र एक दूसरे के उपर गिर गए। इससे कुछ छात्रों के चोटें भी आई हैं। इधर छात्र नेताओं ने ज्ञापन देने के बाद स्पष्ट किया कि महाविद्यालय प्रशासन उनकी मांगो पर ध्यान नहीं देता हैं तो आगे उग्र आंदोलन किया जा सकता हैं।