एक करोड़ रूपए की फिरौती की मांग को लेकर प्रोपर्टी डीलर का अपहरण कर उसे धमकाने में फरार चल रहे पुलिस ने ईमरान कुंजड़ा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद मुमताज निवासी यूआईटी करॉलोनी सेक्टर 12 ने रिपोर्ट दी कि मैं प्रोपर्टी का काम करता हूँ। 25 दिसम्बर को मैं मेरे आफिस जस्टा होटल के पीछे बैठा था उस ससमय मेरे पास इमरान कुंजडे का व्हाटस एप्प पर फोन आया कि मेरे किसी आदमी को सविना में प्लोट चाहिए, जिसे वह उसके पास भेज रहा है। उसके बाद 1 बजे मेरे पास व्हाटस एप्प पर किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया और कहा कि हमे इमरान भाई ने प्लोट देखने के लिए भेजा है। वह मेरे ऑफिस एक्टीवा पर आए मेरे साथ ऑफिस में मेरे दो पार्टनर मुस्तफा और मोहम्मद इस्माईल भी थे। हम हमारी तीनो बैठे कर पलोदडा हाउस के सामने प्लोट दिखाने ले गए। प्लोट दिखाने पर उन्होने कहा कि हमें यहां पसंद नही आया। हमे प्लोट एसबी नगर में लेना है। उस पर हम उनन्हें एसबी नगर लेकर गए वहां उन्होने प्लोट देखकर बोला कि हमारी कोई जमीन मेलडी माता गेट के अन्दर पड़ी हुई है, उसको हमे बेचनी है। इस पर हम तीनो को मेलडी माता के अन्दर जमीन दिखाने ले गए। वहां पहुंचने पर हमारी गाडी के आगे इमरान कुंजडा व उसके 4 साथी थार गाडी के अंदर से उतरकर हमारे पास आए और बोला कि यह जमीन मेरी ही है।

हम जैसे ही गाडी से उतरे तो इमरान कुंजडा जमीन दिखाने लगा और मुझे बोला की मेरी गाडी में रेट की बात कर लेते हैं। इस पर उसने मुझे और साथी मुस्तफा को थार गाडी में बैठाया। फिर उसने उसके साथी को बोला गाडी स्टार्ट कर आगे चलने के लिए कहा। उसने विरोध किया तो मेरे और मेरे साथी से मोबाईल छीन लिया और चुपचाप बैठने के लिए धमकाया। उसके बाद मेरा एक साथी मोहम्मद इस्माईल को बोला की एजाज की क्रेटा गाडी में बैठने के लिए कहा। उसके बाद क्रेटा गाडी हमारे आगे आगे चल रही थी और क्रेटा में इमरान के तीन साथियों को बैठाया और मेरे साथ इमरान कुंजडा व उसका एक अन्य साथी गाडी लेकर क्रेटा गाडी के पीछे ले गया। गाडी मेलडी माता गेट से हाइवे होकर बलीचा होकर नयाखेडा होकर रामपुरा, बडी, हल्दी घाटी व राजसमंद आमेट के आगे गाडी रोकी। गाडी के अन्दर इमरान ने मेरे मुंह पर जैकेट फेंककर ओढ़ने को बोला।
ईमरान कुंजड़ा ने उसे धमकाया कि तू प्रोपर्टी का काम कर रहा है और बहुत कमा रहा है। मुझे यह बात कालू एमडी ने बोली है। ईमरान ने एक करोड रूपए की फिरौती मांगी। रास्ते में जगह-जगह उसे लम्बा चाकू और पिस्टल दिखाकर बोला कि वह अपने साले को फोन लगा। उसने फोन लगाया और उससे कहा कि उसे 20 लाख रूपए चाहिए। इस पर उसके साले ने कहा कि उसके पास अभी पैसा नहीं है और कल देने के लिए कहा। फिर इमरान कुंजडे ने उससे वापस मोबाईल छीना और बोला कि वह कहीं से भी रुपये मंगवा नहीं तो तुझे और तेरे दोनो साथियों को यही जंगल में मारकर फेंक दूंगा और नंगा करके अशील विडियो भी बनाउंगा। मैंने उसके बार-बार हाथ जोडे और कहा कि अभी हमारे पास बिलकुल भी रुपये नहीं है। फिर उसने बोला कि तुम्हे एक ही शर्त पर छोडूंगा कि वह उसे 11 लाख सुबह तक भिजवा देना। बाकी रूपए एक महिने में देने की धमकी देकर अपने एक साथी को इन तीनों को उनके क्षेत्र में छोड़ने के लिए। जिस पर कुंजड़ा का गुर्गा इन तीनों को सुखाड़िया सर्कल के पास छोडकर पैदल भाग गया। रिपोर्ट पर सविना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में कुख्यात अपराधी ईमरान उर्फ कुंजड़ा को गिरफ्तार किया था। इस मामले में फरार चल रहे ईमरान उर्फ कुंजड़ा के साथी तोसिफ अली सैय्यद उर्फ राजा चोर पुत्र जुल्फिकार अली निवासी यूआईटी कॉलोनी बरकत कॉलोनी पानी की टंकी के सामने सेक्टर 12 सविना को गिरफ्तार किया है।