राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें दोनों राज्यों के राज्यपालों के अलावा सीमावर्ती 15 जिलों के कलेक्टर व एसपी भाग लेंगे।
जिला प्रशासन ने बैठक के लिए गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बैठक में दोनों राज्यों के अधिकारी एक-दूसरे के सामने सीमा को लेकर अपनी बात प्रस्तुत करेंगे। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आएंगे। बताया गया बैठक में राजस्थान से बांसवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली, जबकि मध्यप्रदेश से झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच के अधिकारी आएंगे। इनके ठहरने और खाने की व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है। ज्यादातर अधिकारियों का गुरुवार शाम से ही पहुंचना शुरू हो गया।