उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर आने वाले पर्यटकों के लिए नई पहल की गई हैं। पर्यटकों को अब लेकसिटी के पर्यटन स्थल देखने के लिए गूगल मैप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा अब एयरपोर्ट ऑथारिटी ने पर्यटकों की सुविधा के लिए क्यू आर की सुविधा दी जाएगी जिससे आने वाले पर्यटक आसानी से उस क्यू आर कोड को स्कैन करके लेकसिटी के पर्यटकों स्थलों के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
उदयपुर में आने वाले पर्यटक लेकसिटी घूमने के लिए गूगल मैप की सहायता लेते है ऐसे में अब एयरपोर्ट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक साइन बोर्ड लगाने से उन्हें घूमने में आसानी होगी। क्यू आर कोर्ड को स्कैन करते ही शहर का मैप मोबाइल पर खुल जाएगा और प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी भी मिल जाएगी।