दिल्ली चुनाव पर पायलट बोले, दिल्ली के लोगों के लिए कांग्रेस अच्छा विकल्प
राजस्थान की मिट्टी से मेरा संबंध है और यहां से चुनाव लडकर विधानसभा और लोकसभा में गए है। सत्ता और विपक्ष दोनों में काम किया है। इसलिए बार—बार यहां आना अच्छा लगता है। भले ही पार्टी ने छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना रखा हो लेकिन राजस्थान से जो जुड़ाव है वह कम नहीं हो सकता । यह बात राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को सिरोही जाने से पहले उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से कही। पायलट ने कहा कि राजस्थान सरकार का आने वाले बजट पर कांग्रेस चाहती है कि पूरी तरह से चर्चा हो। सदन चलाने का काम सरकार का है।
इसके अलावा सरकार के एक साल के कार्यकाल से प्रदेशवासियों को कोई खासा फायदा नहीं हुआ है। भजनलाल सरकार ने केवल योजनाओं को बंद करने, कई जिलों को निरस्त करने और अंग्रेजी मीडियम स्कूलों पर पुर्नविचार करने का काम किया है। ऐसे में राजस्थान की जनता को सरकार से कोई फायदा नहीं हुआ है। खास बात यह है कि राजस्थान सरकार में पावर के बहुत सारे सेक्टर बन गए है। सरकार के विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है। सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में अफसर शाही बहुत हावी है। सरकार में बहुत पावर सेक्टर बन गए है कि सत्ता दल के जो विधायक है वे भी दर-दर भटक रहे है। सरकार की जवाबदेही तय हो इसके लिए हम विधानसभा में अपनी बात रखेंगे।
दिल्ली चुनाव पर पायल ने कहा, देहलीवासियों के लिए कांग्रेस बेहतर विकल्प
दिल्ली चुनाव को लेकर पायलट बोले कि दिल्ली में चुनाव होने वाले है। जो सरकार है उसको दिल्ली की जनता ने कई बार मौके दिए है। पिछले दस से बारह सालों से केंद्र और राज्य सरकार के वर्चस्व की लड़ाई से दिल्ली के लोग पिस रहे है। इसमें कांग्रेस पार्टी बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है। दिल्ली में शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार थी तब जो विकास हुआ उसको जनता आज याद कर रही है। वे बोले कि शीशमहल और राजमहल में कितना रुपया खर्च हुआ इन चर्चाओं से हटकर कांग्रेस ने मजबूत ब्लू प्रिंट तैयार किया है। कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और परिणाम अच्छे आएंगे और कांग्रेस का परफोरमेंस बेहतर रहेगा।
केजरीवाल पर हमले पर बोले
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमले पर बोले कि हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए लेकिन जनता जो जवाब मांग रही है, जिनको केंद्र और दिल्ली में सत्ता दी वहीं भाजपा और आप पार्टी आरोप-प्रत्यारोप में फंस गई है। ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के संबंध मजबूत रहेंगे और संबंध पहले से और बेहतर होंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा भी मौजूद रहे।