उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे के देवला में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं। जहां एक विधवा महिला की 1 दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रेम प्रसंग के शक के आधार पर नग्न कर मारपीट उसकी पिटाई कर दी वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
देवला के तरावला की रहने वाली सुनीता गरासिया देवला बस स्टैंड पर सिलाई का काम करती हैं और करीब 1 वर्ष पूर्व उसके पति की भी मौत हो गई। भीमाना गांव की महिलाओं को सुनीता का किसी के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात पता चलने पर एक दर्जन महिलाएं उसकी दुकान पर पहुंची और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके सिर के बाल काट दिए। इसके बाद उसे नग्न कर बीच बाजार दौड़ाया जहां सुनीता के बेटे का रो-रो कर चिल्ला रहा था लेकिन मारपीट करने वाली महिलाओं का दिल नहीं पसीजा और मारपीट करने वाली महिलाएं यहीं नहीं रुकी और उन्होंने सुनीता के प्राइवेट पार्ट पर मिर्ची भी लगा दी।
आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने उनको भी डरा धमका कर भगा दिया। आपको बता दें कि घटना गुरुवार की बताई जा रही है और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो के सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर पीडिता से स्वतः संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट लेने के बाद प्रकरण दर्ज किया हैं।
इधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल से जानकारी जुटाई। वहीं कुछ जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पीडिता से बातचीत की। जिला कलेक्टर के निर्देश पर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं। घटनास्थल से जानकारी जुटाने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पीडिता से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू की हैं। एसपी ने कहा कि वीडियों में दो युवक भी दिखाई दे रहे हैं। उनके खिलाफ जांच की जा रही हैं।