राजस्थान में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं अब जनता अपना मताधिकार इस्तेमाल करके बताएंगी कि वह कौनसी सरकार को राजस्थान में लाना चाहेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को खुश करने के लिए कई योजानओं की घोषणा की हैं, अब देखना यह होगा कि उनकी इन योजनाओं से राजस्थान की जनता कितनी खुश हैं। इसको लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया जिसके नतीजे हैरान करने वाले हैं।
दरअसल, सरकार के काम से संतुष्ट और अंसतुष्ट मानने वालों में केवल एक फीसदी का अंतर हैं। सर्वे के मुताबिक 42 फीसदी लोगों को सीएम गहलोत सरकार का काम अच्छा लगा लेकिन 41 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें सरकार का काम पसंद नहीं आया, उन्हें काम खराब लगा। वहीं, 21 फीसदी लोगों का कहना था कि सरकार का कामकाज उन्हें औसत लगा।
राजस्थान की मौजूदा सरकार के प्रदर्शन को कैसा आंकते हैं?
अच्छा- 42%
औसत- 17%
खराब- 41%
One Response
Not good..