उदयपुर। आबकारी विभाग ने पोर्टल को अपडेट किया है। मकसद सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करना है। सितंबर में शुरू होने वाले इस अपडेट वर्जन 2.0 में होटल, बार लाइसेंस और एथेनॉल ट्रांसपोर्ट अनुमति के लिए आवेदन फीस जमा करने सहित सारे काम ऑनलाइन होंगे।
नए पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। कई लोग मेडिशनल कामों के लिए एथेनॉल का ट्रांसपोर्टेशन करते हैं। इसके लिए अनुमति जरूरी है। पोर्टल की खासियत यह है कि इसमें आवेदनकर्ता देख सकेंगे कि उनकी फाइल किस अधिकारी के यहां कितने दिन से रुकी हुई है। इससे विभाग के काम में पारदर्शिता आएगी और आवेदकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
पोर्टल का लिंक आबकारी विभाग की साइट पर उपलब्ध है। बता दें, विभाग में पिछले साल दफ्तरों का काम पेपरलेस करने की योजना शुरू की गई थी। इसके तहत राजकाज पोर्टल पर काम हो रहा है।