उदयपुर। एक महिला सिंंगर द्वारा एक किराणा व्यापारी को ब्लैकमेल करने पर घर पर चिट्ठी छोड़कर गायब हुए किराणा व्यापारी का शव शनिवार सुबह रेल्वे स्टेशन पर पड़ा मिला। महिला द्वारा ब्लैकमेल करने पर व्यापारी द्वारा आत्महत्या करने पर व्यापारियों और समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सविना के व्यापारियों ने बाजार बंद करवा दिया था। साथ ही पुलिस पर त्वरित कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया। इधर पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोहनलाल (50) पुत्र जगन्नाथ नागदा निवासी न्यू मॉली कॉलोनी की सविना में नागदा किराणा स्टोर के नाम से दुकान है। यह व्यापारी मोहन नागदा बुधवार रात्रि करीब 1 बजे से घर गायब हो गया। गुरूवार सुबह जब यह घर मेें नहीं मिला तो परिजनों ने तलाशा तो कमरे में एक कैलेण्डर के पीछे एक व्यापारी के हाथ से लिखा हुआ पत्र मिला, जिसमें व्यापारी ने एक महिला सिंगर तारा मीणा और इसके पति गेबीलाल उर्फ देवीलाल मीणा पर आरोप लगाया कि यह महिला उसकी दुकान आती रहती थी और उससे मिठी-मिठी बातें कर उधार सामान लेकर गई थी, जिसका दो से तीन दिन में पैसा दिया। बाद मेें यह महिला उससे फोन पर अश्लील बातें करनी लगी और इनको वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रूपए मांगे।
उसके मना करने पर गुरूवार रात्रि करीब 10 बजे यह महिला अपने पति व कुछ अन्य के साथ उसकी दुकान पर बोलेरों लेकर आई, उसे अपने साथ लेकर गए और पैसों की मांग को लेकर मारपीट की। बाद में रात्रि को करीब 11 बजे उसे छोड़ दिया। व्यापारी मोहनलाल की चिट्ठी देखकर परिजनों ने सूरजपोल थाने में अपनी शिकायत दी, इस पर पुलिस ने इस व्यापारी की तलाश शुरू कर दी पर इसका पता नहीं चला। इसके बाद कुछ व्यापारी सविना थाने पहुंचे, जहां पर सिंगर तारा मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस की तलाशी के दौरान ही शनिवार सुबह पता चला कि व्यापारी मोहनलाल मीणा का शव रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर 5 पर एक बैंच पर पड़ा मिला था। जीआरपी ने यह देखा तो इस बारे में पुलिस को बताया, जिस पर थाने से जाब्ता गया और शव को जब्त कर मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को बताया गया।
सूचना पर मृतक के काफी संख्या में परिजन और परिचित मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। सूचना पर डिप्टी शिप्रा राजावत, सूरजपोल थानाधिकारी दलपतसिंह और सविना थानाधिकारी फूलचंद टेलर सहित भारी जाब्त मोर्चरी में पहुँचे। मोर्चरी में एकत्रित मृतक के परिजनों और व्यापारियों का कहना है कि महिला सिंगर तारा मीणा भी व्यापारी मोहनलाल नागदा की दुकान के पीछे रहती है और इस दुकान पर आती-जाती रहती है, जिससे इस महिला और इस व्यापारी के बीच में जान-पहचान हो गई। यह महिला आए दिन इस दुकान से उधार सामान ले जाती थी। इस दौरान महिला तारा मीणा ने व्यापारी मोहनलाल को अपनी मीठी बातों में उलझा दिया और व्यापारी से अश्लील बातें कर उसकी रिकार्डिंग भी कर ली। लोगों का कहना है कि महिला के पास इस व्यापारी की विडियो रिकार्डिंग भी कर रखी थी। इससे यह ब्लैकमेल कर रही थी। पूर्व में ब्लैकमेल कर पैसा लेकर गई थी और लगातार पैसा मांग रही थी।
परिजनों व व्यापारियों का कहना है कि महिला तारा मीणा और इसका पति गेबी सिंह उर्फ देवीलाल मीणा इस व्यापारी से 25 लाख रूपए मांग रही थी और नहीं देने पर फंसाने की धमकी दे रही थी, इसी कारण व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, मण्डल अध्यक्ष देवीलाल मीणा भी पहुँचे। पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और इसके बाद परिजन माने और मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर पुलिस ने इस मामले में महिला सिंगर हेमा उर्फ तारा पत्नी गेबीलाल डामोर निवासी राठोडो का गुडा चिबोडा गींगला सलूम्बर हॉल किराये का सवीना और इसके पति गेबीलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। इधर व्यापारियों ने मोर्चरी के बाहर पुलिस को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की।
सविना थाने का घेराव, व्यापारियों ने की दुकानें बंद
इधर इस घटना के विरोध में सविना क्षेत्र में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के व्यापारी सविना में एकत्रित हुए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकानों को बंद करवाया और सविना थाने पर एकत्रित हो गए और थाने का घेराव कर लिया और पुलिस प्रशासन पर जमकर आरोप लगाए। सविना थाने पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी पहुंचे और पुलिस के सामने अपना आक्रोश जताया।
महिला दे चुकी है व्यापारी के खिलाफ परिवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि इस महिला तारा उर्फ हेमा मीणा द्वारा पूर्व में इस व्यापारी मोहनलाल के खिलाफ एसपी के समक्ष पेश होकर परिवाद दिया था, जिसकी जांच सविना थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी बीच यह महिला इस व्यापारी की दुकान पर पहुुंच गई थी, जिससे घबराकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली।