उदयपुर में इन दिनों हिस्ट्रीशीटर और उनके साथियों के हौंसले इतने बुंलद है कि हिस्ट्रीशीटर पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार देर रात को भी पहाडा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बंशाराम को जब पुलिस पकडने गई तो हिस्ट्रीशीटर और उसके दर्जन भर हमलावरों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं चार से पांच पुलिसकर्मियों के भी चोटें आई हैं।
बंशाराम नाम का अभियुक्त पहाडा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर हैं और उसके थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना पर पुलिस उसे पकडने गई तो वह पहले ही पत्थर तलवार सहित अन्य हथियारों के साथ छुपा था। बंशाराम के साथ उसके कुछ साथी भी थे। पुलिस के पहुंचने के बाद बंशाराम और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
इसके बाद बंशाराम और उसके साथी पुलिस जीप लेकर फरार हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। अब पुलिस की अलग—अलग टीमों ने बंशाराम और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी हैं आपको बता दे कि इसस पहले मांडवा में हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके साथियों ने भी पुलिस पर जानलेवा हमला किया था और उसके बाद अभी रणिया और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस बंशाराम तक कब तक पहुंच पाती हैं।