उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से कागदर डैम से जुड़ी केनाल टूट हो गई। जिससे घंटो तक हजारों लीटर पानी बहता रहा। रोड पर पानी बहने से ट्रेफिक को रोकना पड़ा। ऐसे में वाहनों का लंबा जाम लग गया। घटना शुक्रवार को अलसुबह की बताई जा रही है। जब एक ओवरलोड ट्रक वहां से गुजरा।
ट्रक के ओवरलोड और तेज रफ्तार में होने से उसका ऊपरी हिस्सा पक्की केनाल से टकरा गया। जिससे केनाल क्षतिग्रस्त हो गई और तेज धार के साथ पानी सड़क पर बहने लगा। सड़क पर पानी भरा होने से ट्रेफिक जाम हो गया। ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रॉन्ग साइड में डायवर्सन कर ट्रेफिक बहाल किया गया। घटना के बाद मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। अब केनाल को रिपेयरिंग करने के प्रयास जारी है। बता दें, कागदर डैम से पक्की सीमेंट की यह केनाल बनी है जिसमें पानी सप्लाई होता है।