उदयपुर। जिले के गोगुंदा उपखंड क्षेत्र में शनिवार को हुई तेज बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। मूसलाधार बारिश से पहले तेज हवाओं का दौर चला, इससे क्षेत्र में कई बिजली के खंबे उखड गए तो कई खम्बो के सड़को पर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया। बिजली के खम्बों के गिर से बिजली भी गुल हो गई। इसके बाद ओले गिरने से कई खेतो में सफेद चादर बिछ गई। खेतों में ओले गिरने से खडी फसल खराब हो गई। गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के जसवंतगढ़ बाईपास चौराहे पर बिजली का पोल गिरने से मार्ग अवरूद्व हो गया। वहीं खाखड़ी व ओबरा में भी बिजली के पोल गिर गए। कई जगहों पर तेज हवाएं चलने से पेड़ भी उखड़ गए।
इससे कई गांवो में आने जाने का संपर्क टूट गया। गोगुन्दा, जसवंतगढ़ व भुताला सहित आसपास के क्षेत्र में ओंलोवृष्टि के साथ हुई बारिश से खेतों में खडी फसल बर्बाद हो गई। जसवंतगढ़ के घाटामाता मंदिर के समीप ओलो से सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। गोगुन्दा टोल सहित हाईवे किनारे बनी होटलो व ढाबो के बाहर से छप्पर उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने का कार्य शुरू किया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। बता दे कि तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है जिसके चलते ग्रामीणों ने एक बार फिर गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लिया हैं।