भीलवाड़ा में एक नाबालिग बच्ची को ईट के बट्टे में जलाने का मामला सामने आया हैं। भट्टी में बच्ची के अवशेष मिलने के बाद पहचान हो सकी। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर बैठ कर ही धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की हैं।
दरअसल यह घटना कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव की घटना हैं। 14 साल की बच्ची अपनी मां के साथ बकरी चराने गई थी। दोपहर बाद तक घर वापिस नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरु की। तलाश करने पर बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने संदेह के आधार पर भट्टी की तलाशी की। ईट की भट्टी में बच्ची के अवशेष मिलने से पहचान हो सकी।
आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया हैं। बता दे कि जंगल में कालबेलिया समाज के लोग भट्टी से कोयला पकाते हैं।