उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में गुजराती पर्यटकों पर चाकू से हमला कर पर्यटकों के पास से पर्स और मोबाईल छीनकर भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया और दो युवक फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार अनिल भाई पुत्र लक्ष्मण भाई गरबा निवासी अंतरजाल गांधीधाम कच्छ गुजरात ने मामला दर्ज करवाया कि 22 जून को वह दोस्त साजन भाई पुत्र देवा भाई कंटेजा एंव रमेश भाई पुत्र खीमजी सोलंकी तीनों ही उदयपुर घूमने के लिए कार से उदयपुर आए। रात्रि करीब 12 के मध्य बलीचा में स्थित होटल हर्ष पैलेस के बाहर गाड़ी खड़ी कर साजन होटल के अंदर रूम बुक करवाने गया उसी दौरान एक स्कूटी पर तीन लड़के कार के पास आए।
स्कूटी पर पीछे बैठे लड़कों ने नीचे उतर कर उस पर चाकू से हमला किया, जिससे उसके दाहिने हाथ के कंधे व भुजा पर चाकू का घाव लगा। धमकाकर पर्स और मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर होटल से उसका साथी व होटल कर्मचारी आए तो आरोपी भागने लगे। इस पर आरोपियों का पीछा किया तो होटल किंगफिशर के पास स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने के कारण स्कूटी डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई।
आरोपियों के गिरने के कारण वे मौके पर पहुँचे तब तक दो युवक भाग गए और एक युवक एवं स्कूटी रोड पर पड़ा रहा। जिसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद जाकिर निवासी मल्लातलाई होना बताया। घायल होने के कारण पुलिस ने आरोपी को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के साथी उससे फोन, पर्स में करब 2 हजार रूपए, उसके तीन एटीएम कार्ड एवं एक क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड था। इस युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।