उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एनआरआई गुजराती चिकित्सक की मौत के पीछे कालगर्ल का विवाद होना बताया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि मृृतक ने जिस कालगर्ल का फोटो देखकर पैसा दिया था पर एस्कार्ट सर्विस चलाने वाला उसे ना लाकर किसी अन्य को लेकर आया था। इसी बात पर विवाद हुआ और एस्कार्ट सर्विस वाला युवक कार लेकर भागने लगा और चिकित्सक कार के दरवाजे से लटक गया और चलती कार पर लटका रहा पहले चिकित्सक एक कार से टकराया और खंभे से टकराया, जिससे मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक एस्कार्ट सर्विस चलाने वाले युवक को भी डिटने किया है।
जानकारी के अनुसार संजय कुमार (52) नरोत्तम भाई पटेल उम्र निवासी यूएसए हाल मेहसाणा नगर सोसायटी नीयर अवकाश सर्विस स्टेशन राधनपुर रोड मेहसाणा अपने चार साथी प्रग्रेश पटेल, जयेश भाई पटेल के साथ उदयपुर घूमने आए थे। 9 दिसम्बर को घूमने के बाद सेक्टर 14 में स्थित डाउन टाउन होटल में रूके थे। 9 दिसम्बर को चारों होटल में सो रहे थे। रात्रि को संजय कुमार होटल से बाहर निकला और फोन पर किसी से बात कर रहा था। रात्रि को होटल के गार्ड ने संजय के तीनों मित्रों को उठाया और बताया कि संजय होटल के बाहर एक कार के सामने खड़ा होकर बात रहा था। बाद में दोनों में विवाद हुआ तो कार चालक कार लेकर भागने लगा तो संजय कार के खलासी वाले दरवाजे से लटक गया। कार चालक तेजी से कार चलाकर ले गया। जिससे दरवाजे पर लटक रहा संजय आगे खड़ी एक अन्य कार से टकराया और बाद में खंभे से टकरा गया, जिसे चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के दोस्त प्रग्रेश पटेल ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मृतक संजय कुमार और कार वाले के बीच में लड़की सप्लाई के बारे में बातचीत कर रहे थे और उन्होंने कुछ पैसे निकालकर कार चालक को दिए, जिसके बाद किसी बात पर उनके बीच बहस होने से कार चालक कार लेकर भागा, जिससे वे एक कार से टकरा कर खंभे से टकरा गए, जिससे उसकी मौत हो गई। मित्र ने बताया कि संजय ने कार चालक को पैसे निकाल कर दिए परंतु कार चालक ने कॉलगर्ल को नीचे नहीं उतारा और भाग गया। जांच में सामने आया कि संजय कुमार ने मोबाईल से ऑन लाईन एस्कार्ट सर्विस को सर्च कर बात की।
दोनो के बीच पैसा होने पर संजय ने एस्कार्ट सर्विस वाले युवक को युवती लाने के लिए कहा। एस्कार्ट सर्विस वाला एक युवती को लेकर आया और संजय ने कार के पास जाकर पैसा दिया और पैसा देने के बाद जब युवती को देखा तो युवती को लेकर ही विवाद हुआ और यह हादसा हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धमकाने और गैर ईरादन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस युवक को पकड़ भी लिया है।