उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के नवानिया में रेलवे पुलिया के पास स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रभु कृपा आश्रम में गुरुवार को 108 तुलसी विवाह का भव्य समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के दौरान 108 गांवों से ठाकुरजी, शालिग्रामजी की बाराते सजधज कर बैल गाड़ियों व डीजे साउंड की धुन पर नाचते गाते ग्रामीणों व भक्तों के साथ आयोजन स्थल पर पहुँची।
इस भव्य विवाह समारोह को लेकर 108 गाँवो में 22 नवंबर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था इसमें गणपति स्थापना, भजन संध्या एवं रात्रि जागरण व ठाकुर जी की बिन्दोली निकाली गई वहीं 23 नवंबर को 108 गांवों से पधारे ठाकुरजी, बारातियों के ठहरने की व्यवस्था, शालिग्रामजी के तोरण की रस्म के साथ बारातियों का स्वागत किया गया। इसके बाद शुभ मुहूर्त में ठाकुरजी व तुलसाजी के शुभ लग्न एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारो भक्तो ने दर्शनलाभ लिया।उदयपुर जिले के सबसे बड़े भव्य तुलसी विवाह को लेकर गुरुवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा।
हजारों वाहनों के साथ भक्त नवानिया पहुंचे। इधर विवाह कार्यक्रम के दौरान कई गांव से मायरा लाया गया जिसको रीति रिवाज के साथ ग्रामीणों द्वारा मायरा झेलकर परवानी की गई। उदयपुर जिले सहित आसपास के जिलों से भी ठाकुर जी गुरुवार को तुलसी माता से विवाह करने नवानिया पहुंचे। संभाग के राजसमंद, चित्तौड़, उदयपुर, सलूंबर सहित अन्य जिलों से ठाकुर जी की कई बारातें नवानियां पहुंची जिनका आयोजन मंडल व ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। ठाकुर जी और तुलसी विवाह को लेकर विवाह स्थल पर 109 विवाह मंडप तैयार किए गए जिसको लेकर कई दिनों से आयोजक श्री द्वारिकाधीश ठाकुरजी नवानिया व आश्रम के भक्तों की तरफ से तैयारीया चल रही थी वही 109 गांवो से आए ठाकुरजी महाराज का विवाह रीति रिवाज के साथ अग्नि को साक्षी मानकर तुलसी माता से करवाया गया।